Move to Jagran APP

जमकर उड़ा गुलाल, हुरियारे हुए निहाल

शहर और देहात क्षेत्र में जमकर खेली गई होली कोरोना का कहीं नहीं दिखा खौफ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 03:14 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 03:14 AM (IST)
जमकर उड़ा गुलाल, हुरियारे हुए निहाल
जमकर उड़ा गुलाल, हुरियारे हुए निहाल

टीम जागरण, हाथरस : सोमवार को होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार पर कोरोना का खौफ दिखाई नहीं दिया। गांवों से लेकर शहर तक में लोगों ने जमकर एक दूसरे को रंग लगाया और गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। दिन भर होली पर हुरियारों की टोली गलियों में मस्ती करती दिखाई दी। डीजे और भांगड़ा पर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकन्नी रही। कई स्थानों पर होली मिलन समारोह भी हुए। रविवार की रात को शहर और कस्बों में होलिका दहन के बाद लोगों ने होली की शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी थी।

loksabha election banner

पंचायत चुनाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में इस बार अधिक रौनक दिखाई दी। दावेदार बड़े और बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। गुलाल की होली के बाद पानी की होली में दिन भर खूब मस्ती दिखाई दी।

धहनावर उत्सव में जमकर झूमे

सादाबाद क्षेत्र के बिसावर पंचायत के गांव नगला छत्ती चौक मोहल्ला में अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा धहनावर होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें भीकम सिंह रसिया और लौहरे सिंह पटवारी के रसिया पर महिलाओं-पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों बिजेंद्र सिंह पटवारी, शांति सिंह, खेम सिंह मास्टर, बलवीर सिंह, फूल सिंह, भुंडा सिंह पहलवान, खेम सिंह बाबू बुजुर्गों का वीरेंद्र सिंह, महताब सिंह, अरविद कुमार, उत्तम सिंह, कैलाश चौधरी, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह, केशव चौधरी ने स्वा़फा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं सादाबाद में मंगलवार को भी नगर में कई स्थानों पर बड़ा कड़ाही रखकर हुरंगा आयोजित किया गया। जिसमें आने-जाने वाले लोगों को पकड़कर कड़ाही में पटक दिया गया। सहपऊ व मुरसान कस्बों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की खूब धूम रही। सासनी में शोभायात्रा,

फूलों से हुआ स्वागत

सासनी में मंगलवार को दाऊ बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत भगवान दाऊजी महाराज की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों व बाजारों में होती हुई निकाली गई। वहीं इस बार हुरंगा नहीं निकाला गया। मुख्य कार्यकर्ता विष्णु दत्त वाष्र्णेय ने बताया कि यह हुरंगा नगर के आपसी तालमेल न होने के कारण दौज को नहीं निकाला जा सका, जो काफी दुखद बात है। होली पर दिया समरसता का संदेश

सिकंदराराऊ के गांव कचौरा में सनातन हिदू सेवा संस्थान ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान की न्यासी महंत डॉ.पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि रंगों का यह त्योहार समाज में समरसता का संदेश देता है। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राघव, अध्यक्ष कचौरा हर्ष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अशीष गुप्ता ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं कस्बा सिकंदराराऊ और हसायन के कस्बा व क्षेत्र में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल व रंग लगाकर होली मनाई। परंपरा के अनुसार कस्बा व क्षेत्र में लोगों ने अपने अपने परिवार के समूहों के साथ अपने अपने घरों में हर्षोल्लास से रंगो का त्योहार मनाया गया। फोटो-28

बुराइयों को लिखकर होली जलाई

संसू, सादाबाद : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सादाबाद में होली के त्योहार पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। कार्यक्रम में आए हुए सभी भाई-बहनों ने अपने अंदर की एक बुराई को लिखकर हवन कुंड में डालकर होली जलाई। जनपद प्रभारी सीता दीदी, स्थानीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, मुरसान प्रभारी बबिता बहन, मिथलेश बहन, रामबाबू बघेल, सोनम बहन, रनवीर चौधरी, पूजा बहिन, महेश मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.