Move to Jagran APP

आजादी के जश्न में डूबा जनपद, दिखा देशभक्ति का जज्बा

सरकारी इमारतों को रंगबिरंगी विद्युत झालरों और फूलों से सजाया गया कोरोना के कारण सीमित रखे गए कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 01:22 AM (IST)Updated: Mon, 17 Aug 2020 01:22 AM (IST)
आजादी के जश्न में डूबा जनपद, दिखा देशभक्ति का जज्बा

जासं, हाथरस : जनपद में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक, सामाजिक व शैक्षिक संस्थानों पर तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया गया। सरकारी-स्कूली भवनों व अन्य इमारतों को रंगबिरंगी विद्युत झालरों, फूलों से सजाया गया था। कोरोना के कारण कार्यक्रमों को सीमित रखा गया।

loksabha election banner

सेनानियों को नमन : रोटरी क्लब ऑफ हाथरस के सदस्यों ने क्लब सदस्य रोटरियन श्याम मुरारी माहेश्वरी के आवास पर ध्वजारोहण किया। पीसी बागला महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर रोटेरियन राजकमल दीक्षित व क्लब के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

ब्लॉक में फहराया झंडा : विकास खंड हाथरस पर ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडेय ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी बीडीओ प्रमोद कुमार शर्मा मौजूद थे। ऑनलाइन इतिहास बताया :

आगरा रोड पर एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता, स्कूल के निदेशक प्रदीप सेंगर व प्रबंधक पुनीत कुमार ने किया। ऑनलाइन शहीद देशभक्तों के त्याग और बलिदान के बारे में बताया गया। लॉर्डकृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंध समिति अध्यक्ष देवस्वरूप शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) हरिओम शर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव भागीरथ शर्मा एडवोकेट, डायरेक्टर देवेन्द्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मां रामवती महाविद्यालय लहरा, द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल रतनगढ़ी मेंडू रोड, डीएल पब्लिक स्कूल मुरसान, डीपीएस रुहेरी व संजय गांधी स्कूल इगलास रोड पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। विभव नगर स्थित जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ध्वजारोहण किया। ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई जिसमें मान्या, रजत, आनंद, राधिका, तनिष्का और प्रज्ञा सिंह व विजयी रहे। प्रेम रघु ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट में चेयरमैन डॉ.पीपी सिंह व डायरेक्टर डॉ. आरके सिंह, प्राचार्य डॉ. केके सिंह ने ध्वजारोहण किया। रुहेरी स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर नेम सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया। इगलास रोड स्थित नगला विधु में डायरेक्टर डॉ प्रशांत यादव ने भाजपा जिला संयोजक पं. अजय रावत के साथ ध्वजारोहण किया। मुरसान गेट स्थित आर्यसमाज मंदिर पर हवन के बाद पूर्व खंड विकास अधिकारी तुलाराम सुमन ने झंडारोहण किया। बच्चों को दिया कंप्यूटर

आगरा रोड स्थित मातृछाया केंद्र पर सामाजिक संस्था नई नजरिया नई राह संस्था की ओर से बच्चों के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया। संस्था की ओर से दीप्ति अग्रवाल, प्रियंका, कोमल माहेश्वरी, पारुल, शिल्पी आदि मौजूद थीं। भाजपाइयों की प्रभात फेरी : भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में नगर कैंप कार्यालय सर्कुलर रोड रोड से प्रभात फेरी निकाली गई।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके ने ध्वजारोहण किया।

दौड़ प्रतियोगिता : सोशल क्लब मुरसान की ओर से एथलेटिक मीट के तहत 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर व 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। विजेता नवाजे गए। तीन इवेंट्स में प्रथम अनिल कुमार को अलग से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भाविप ने की निश्शुल्क

शिक्षा केंद्र की स्थापना

सरस्वती शिशु मंदिर, आगरा मार्ग पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव कैलाश वाष्र्णेय व विद्यालय अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल, नगर अध्य्क्ष अनिल कुमार वाष्र्णेय ने ध्वजारोहण किया। भारत विकास परिषद ने एक स्थायी प्रकल्प के रूप में निशुल्क शिक्षा केंद्र की स्थापना की, जिसमे गरीब और बस्ती के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा दी जाएगी। 30 बच्चों ने अपना नामांकन भी कराया। देहात में भी गूंजे आजादी के तराने

जागरण टीम, हाथरस : कस्बों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया।

सिकंदराराऊ में दि बार एसोसिएशन के कार्यालय पर अध्यक्ष हुकुम सिंह बघेल एडवोकेट ने झंडा फहराया। मुख्य अतिथि सिविल जज बलराम पवार व तहसीलदार टीपी सिंह थे। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने झंडारोहण किया। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने अपने गांव बिसाना स्थित आवास पर ध्वजारोहण किया। कचौरा के श्री कृष्ण लाल शर्मा सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्या मंदिर में लेखा निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, अमोलचंद पब्लिक स्कूल एवं आनंदी देवी महाविद्यालय में एमडी विपिन वाष्र्णेय, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक विपिन वाष्र्णेय ने, राज कमल पब्लिक स्कूल में एमडी नीलम सिंह राठौर एवं प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह राठौर ने, जेपीएस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम एवं ललित स्वामी पवन, सिकंदराराऊ पब्लिक स्कूल में समाजसेवी बबलू सिसोदिया व प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह जादौन, प्रबुद्ध भारती बिहार विद्यालय में निदेशक निर्मला शैलानी एवं पूर्व सांसद चंद्रपाल शैलानी ने, चौधरी पूरन सिंह महाविद्यालय शेखगढ़ी में व्यवस्थापक डॉ. अरविद कुमार शर्मा ने झंडा फहराया। पुरानी तहसील स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया। खादी भंडार पर समाजसेवी कामता प्रसाद शर्मा भाई ने ध्वजारोहण किया।

हसायन नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर एवं अधिशासी अधिकारी सत्यपाल ने ध्वजारोहण किया। हनुमान इंटर कॉलेज में रामू प्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य ने, संकट मोचन आईटीआई कॉलेज में प्रधानाचार्य लोकेश दीक्षित ने, हनुमान बाल विद्यालय में बाबा श्रीनिवास व डॉ. श्याम दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन केंद्र प्रभारी सोनू निवेश ने झंडारोहण किया। कोतवाली में कोतवाल मृदुल कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर व उनके पति चंद्र प्रकाश माहौर ने ध्वजारोहण किया।

पुरदिलनगर नगर पंचायत में ध्वजारोहण चेयरमैन नाजिमा बेगम एवं अधिशासी अधिकारी रमा दुबे ने किया। पूर्व चेयरमैन हर्षकांत कुशवाहा और उनकी पत्नी कैलाशी देवी ने अपने निवास पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।

सादाबाद तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, कोतवाली परिसर में सीओ योगेश कुमार ने तिरंगा फहराया और पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन रविकांत अग्रवाल व ईओ लल्लनराम यादव ने, बस स्टैंड पर एसडीएम राजेश कुमार ने, सादाबाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा डॉ. दानवीर सिंह, बीआरसी पर एबीएसए सुबोध पाठक, खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ प्रतिमा निमेष, नीति निवास स्थित माया राजेंद्र महाविद्यालय में प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा ने, बाईपास रोड स्थित जन सेवा केंद्र पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व वासुदेव विद्या मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में भाजपा नेता सुनील गौतम तथा संचालिका भावना बहन ने ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण बस स्टैंड पर हुआ। शहीद के परिजनों का सम्मान

गांव जंगला में कारगिल शहीद सुरेश कुमार के भतीजे सतीश चौधरी ब अन्य परिजनों को युवा समाजसेवी व पहलवान मंडल ने प्रतीक चिह्न देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

सहपऊ सहकारी संघ लि. पर सहकारी संघ के सभापति नीरज राघव व उपसभापति रजत उपाध्याय, आजाद निवास पर वीरेन्द्र कुमार जैसवाल, सीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.प्रकाश मोहन ने, एमएल इंटर कॉलेज पर प्रबन्धक संतोष गुप्ता व प्रधानाचार्य एस पी सिंह, कपूरी देवी बुद्धसैन कन्या विद्यापीठ विद्यालय में प्रबन्धक योगेश वाष्र्णेय, काजल मैमो. पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक राजकुमार शर्मा ने, ग्लोरी मॉडर्न स्कूल में प्रबंधक राकेश शर्मा, बजरंग इंटर कॉलेज नगला सलेम (जलेसर रोड) पर प्रबंधक रामवती यादव व प्रबन्ध निदेशक मनोज यादव ने, आरपी कन्या महाविद्यालय बुढ़ाइच जलेसर रोड पर प्रबंधक पूर्व सपा •िालाध्यक्ष मनोज यादव ने, खंड विकास कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख विनीत गुप्ता ने, कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने, महावीर स्वामी जैन इण्टर कॉलेज रेलवे स्टेशन जलेसर रोड पर नेम कुमारी जैन ने, जीपीएम मेमो. शिक्षण संस्थान मानिकपुर जलेसर रोड पर चेयरमैन दिनेश शर्मा ने, एलबीएस इंटर कॉलेज जलेसर रोड पर प्रबंधक विनोद कुमार गौतम ने, व्यापार मंडल कार्यालय मकनपुर रोड पर युवा व्यापार मण्डल के नगरध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, छिकौड़ी सेठ व प्रमुख व्यवसायी छेदालाल सेठ ने ध्वजारोहण किया।

सासनी तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया। ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी एके मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख राजवाला ने, कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ. एसपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर एवं ईओ स्वदेश आर्य ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव व प्रबंधक दीपेश भार्गव तथा विद्यावीठ इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव अग्रवाल एवं प्रबंधक प्रकाश चंद्र शर्मा,केएल जैन इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा दीपक जैन, गीतांजली इंटर कालेज में प्रबंधक विजेंद्र शर्मा व प्रधानाचार्य गौरव शर्मा तथा यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ. विकास सिंह व प्रबंधक एनपी सिंह तथा गुरुकुलम विद्यालय में प्रधानाचार्या डॉ. बरखा गुप्ता ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया।

मुरसान में आरबीएस स्कूल में ध्वजारोहण पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने किया। प्रबंधक राजनेश कुमार, सोनिया सिंह एवं प्रधानाचार्या सुधा चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया।

इनेसट-

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए इंसपेक्टर सम्मानित

संसू, सासनी : जनपद में तैनाती के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों के लिए एडीजी आगरा अजय आनंद ने निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को डीजी प्रशंसा सिल्वर डिस्क से नवाजा है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह जनपद में वर्ष 2018-19 में कोतवाली सासनी में तैनात थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.