Move to Jagran APP

लाकडाउन में तीन घंटे की छूट में उमड़ी भीड़

किराना की दुकानों पर भीड़ के चलते रही मारामारी भीड़ के चलते बाजारों में जगह-जगह लगता रहा जाम।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 May 2021 12:58 AM (IST)Updated: Sat, 08 May 2021 12:58 AM (IST)
लाकडाउन में तीन घंटे की छूट में उमड़ी भीड़
लाकडाउन में तीन घंटे की छूट में उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, हाथरस : तीन घंटे की छूट के दौरान बाजारों में दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को भीड़ के चलते शहर के कई बाजारों में जाम की स्थिति रही। दुकानों पर कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। संक्रमण काल में भी पुलिस और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

loksabha election banner

लाकडाउन में लोगों को राहत देते हुए आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इसमें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही दुकानें खोली जा रही हैं। शुक्रवार को बाजारों में सामान की खरीदारी के लिए सबसे अधिक भीड़ किराना की दुकानों पर थी। भीड़ को देखते हुए अधिकतर दुकानदार ग्राहकों से पर्चे लेकर दोपहर या शाम को आकर सामान देने को आर्डर बुक कर रहे थे। कुछ दुकानदारों ने कर्मियों की संख्या बढ़ाकर ग्राहकों को सामान देने की व्यवस्था कर रखी है। सिकंदराराऊ, सादाबाद, हसायन, सासनी, मुरसान व सहपऊ के बाजारों में दुकानें बंद होने तक भीड़ लगी रही। तीन घंटे तक जाम ही जाम

शहर के कमला बाजार, गुड़हाई, पसरट्टा, नजिहाई, घंटाघर, मुरसान गेट, सादाबाद गेट पर भीड़ के चलते बाजारों में बार-बार जाम लगता रहा। दुकानों के आगे खड़ी बाइक, टिर्री व अन्य वाहनों के कारण ज्यादा जाम लग रहा है। गुड़हाई में सुबह दस बजे के करीब जाम लगने पर राहगीर व वाहन चालक में तीखी झड़प भी हुई। नियमों पर भारी जरूरतें

सरकार ने तीन घंटे की छूट के साथ नियमों के मानक भी तय किए हैं। इनमें मास्क लगाने के साथ दुकानदार को सैनिटाइजर रखने व शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने की पाबंदी है। सामान बेचने के चक्कर में दुकानदार इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वैवाहिक सीजन होने से बाजारों में भीड़ और बढ़ गई है। लोगों की जरूरतें नियमों पर भारी पड़ रही हैं। पुलिस के सायरन पर गिरने लगे शटर

दुकानदार व ग्राहक सामान के चक्कर में लाकडाउन में मिली छूट में समय पर ध्यान नहीं दे पा रहे मगर पुलिस अपना कार्य मुस्तैदी से कर रही है। दोपहर 11 बजते ही पुलिस की टीम शहर में गश्त शुरू कर देती है। पुलिस की गाड़ी के सायरन सुनते ही बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो जाते हैं। कई जगह पुलिस ने जबरन दुकानें बंद कराईं।

लॉकडाउन के उल्लंघन पर पांच दुकानदारों पर रिपोर्ट

संसूृ, सिकंदराराऊ : कस्बा में लॉकडाउन के दौरान व निर्धारित समय के बाद दुकानें खोलकर सामान बेचने पर पांच दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बा इंचार्ज सोबरन सिंह ने लॉकडाउन के दौरान चेकिग अभियान चलाया था। इस दौरान मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी नौरंगाबाद पश्चिमी की जनरल स्टोर व किराना, दानिश पुत्र किफायत अली निवासी मोहल्ला रोशनगंज में जनरल स्टोर, मुख्य बाजार में अर्जुन रेडीमेड कपड़े व विवेक पुत्र कौशल किशोर रेडीमेड व कॉस्मेटिक के अलावा सुशील पुत्र हरिओम रेडीमेड कपड़े की दुकान खोलकर बिक्री करते पाए गए। उनके विरुद्ध धारा 188 /269 व 270 आइपीसी व धारा 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.