सफाई के दावों की खुली पोल, हल्की बारिश में जलमग्न हुई सड़कें
बारिश के चलते सुबह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में रास्ते जलमग्न ह

संवाद सहयोगी,हाथरस: बारिश के चलते सुबह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों में रास्ते जलमग्न होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्राहकों के नहीं निकलने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। खेतों में पानी भरने से आलू सहित रबी की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है।
पिछले तीन दिनों से सर्दी के सितम से लोग परेशान थे। वहीं शनिवार को तड़के से ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह से ही बारिश होने से जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश के चलते सर्दी और बढ़ गई थी। लोगों को सर्दी बारिश के चलते घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। बारिश से कई जगह जलभराव होने से लोगों का रास्ता भी निकलना मुश्किल हो गया। गलियां व सड़कें कीचड़ से अटी पड़ी थीं। पूरे दिन धूप नहीं निकलने से सर्दी और बढ़ गई थी। इस दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार की अपेक्षा इस दोनों तापमान में एक अंक की गिरावट दर्ज की गई।
सर्दी से बचने को अलाव बने सहारा:
मुरसान में शनिवार तड़के सुबह से ही हल्की बारिश से ठंडक और बढ़ गई। दो दिन से हो रही बूंदाबादी के चलते धूप भी नहीं निकली। दिनभर शीत लहर चलती रहीं। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
बारिश के पानी में डूबी सडकें:
पुरदिलनगर में सुबह से हो रही बारिश से सर्दी और बढ़ गई। पोरा सहित कई गांव में बरसात के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। मुख्य बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त के मुख्य गेट पर भीषण गंदगी एकत्रित हो गई। इस रास्ते से निकलना भी मुश्किल हो गया।
बारिश से ठप रहे बाजार : सादाबाद में रात्रि भर रिमझिम बरसात होती रही। शनिवार सुबह तड़के मूसलाधार बारिश होने से बाजार पूरी तरह ठप हो गया। डाकखाना रोड, सब्जी मंडी मार्ग, बैजनाथ मंदिर मार्ग,आनंद नगर चौराहा, सुभाष गली बाजार सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया।
Edited By Jagran