Move to Jagran APP

ऐंहन के लोगों को धर्मार्थ चिकित्सालय की सौगात

मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन भारत गौरव प्रतिष्ठान ट्रस्ट की ओर से मिलेगी निश्शुल्क चिकित्सा की सुविधा

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 01:06 AM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
ऐंहन के लोगों को धर्मार्थ  चिकित्सालय की सौगात
ऐंहन के लोगों को धर्मार्थ चिकित्सालय की सौगात

संवाद सहयोगी, हाथरस : गांव ऐंहन में बनाए गए नवनिर्मित भारत गौरव धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ रविवार को मंडलायुक्त डॉ. अजयदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर कन्या गुरुकुल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में मंडलायुक्त के साथ-साथ शामिल हुए अपर आयुक्त शमीम अहमद खान, एसडीएम नीतीश कुमार व अन्य अतिथियों का ट्रस्ट संस्थापक व अध्यक्ष सुरेंद्रपाल शर्मा कबाड़ी बाबा ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। सुरेंद्र पाल शर्मा ने अपनी भूमि देकर इस हॉस्पीटल का निर्माण कराया है। यहां नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। ट्रस्ट की सचिव और कन्या गुरुकुल की अधिष्ठात्री पवित्रा विद्यालंकार ने भी अपने विचार रखे। शिविर में डॉ. पीके शर्मा अलीगढ़, डॉ. राजेश गौतम को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वतंत्र कुमार गुप्त, अवधेश शर्मा, रामगोपाल दीक्षित, हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट, मधुशंकर अग्रवाल, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल बौहरे, कृष्णगोपाल वाष्र्णेय, अनीता वाष्र्णेय, महादेव शरण अटल, एसएस शर्मा आदि मौजूद थे। 750 मरीजों की जांच कर बांटी दवाएं

prime article banner

संसू, सादाबाद : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को 750 मरीजों की ओपीडी हुई। मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देख जांच के लिए चिकित्सकों को अलग-अलग कक्ष में बिठाया गया। एकदम से मौसम बदलने की वजह से सर्दी से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जहां लोग अभी तक बुखार से जूझ रहे थे वहीं सर्दी जनित बीमारियों ने भी उन्हें अपनी पकड़ में जकड़ रखा है। लगातार उपचार के बाद भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को मरीजों की भीड़ चिकित्सकों के हर कक्ष में देखी गई जोकि शाम तक बनी रही। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों में अधिकांश बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी के हैं। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 600 से 800 के बीच में ओपीडी की जा रही है। चिकित्सकों की निरंतर ड्यूटी लगी हुई है। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही। लाइन लगाकर दवा का भी वितरण किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.