कार की चपेट में आए बाइक सवार सुपरवाइजर की मौत
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढ़ी के पास मोटर साइकिल सवार दूध की डेयरी के सुपरवाइजर को मारुति सुजुकी कार ने टक्कर मार दी जिससे सुपरवाइजर की मौत हो गई।

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढ़ी के पास मोटर साइकिल सवार दूध की डेयरी के सुपरवाइजर को मारुति सुजुकी कार ने टक्कर मार दी, जिससे सुपरवाइजर की मौत हो गई।
एटा जनपद के थाना जसरथपुर के गांव नीमकरोरी अंगरैया निवासी अजय सिंह पुत्र रनवीर सिंह भोले बाबा डेयरी में सुपरवाइजर थे। सोमवार की दोपहर वह अपनी मोटरसाइकिल से अगसौली जा रहे थे। गांव खेमगढ़ी के सामने कासगंज रोड पर अपनी साइड में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी सिकंदराराऊ की तरफ से पीछे से आ रही मारुति सुजुकी कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट मृतक के भाई भानु प्रताप सिंह ने कार चालक ज्योति प्रकाश पुत्र शंकर लाल पांडेय निवासी पनवैल, रामगढ़ (महाराष्ट्र) के खिलाफ लिखाई है।
दो बाइकें भिड़ीं, दो युवक घायल
जासं, हाथरस : आमने-सामने से हुई दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
हाथरस के इगलास रोड पर स्थित प्रताप चौराहा के पास सासनी के गांव राहुल व साथी टुकसान निवासी जीतू बाइक से जा रहे थे तभी सामने से आते बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे राहुल और जीतू घायल हो गए। टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग गया। बाइक सवार पिता-पुत्र को
बोलेरो ने रौंदा, दोनों घायल
संसू, पुरदिलनगर : थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम सराय जरेरा निवासी राजेश कुमार की बाइक में सिकंदराराऊ की तरफ से आ रही बोलेरो कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी महेशबाबू अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। रजबहा में पड़े दोनों घायलों को उठाकर सिकंदराराऊ ले गए।
Edited By Jagran