Move to Jagran APP

33 स्वस्थ हुए, 44 मिले पाजिटिव

कोरोना संक्रमण का खतरा थम नहीं रहा। प्रतिदिन 40 से 50 लोग संक्रमित मिल रहे है। शुक्रवार को 44 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि 33 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 05:22 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 05:22 AM (IST)
33 स्वस्थ हुए, 44 मिले पाजिटिव
33 स्वस्थ हुए, 44 मिले पाजिटिव

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण का खतरा थम नहीं रहा। प्रतिदिन 40 से 50 लोग संक्रमित मिल रहे है। शुक्रवार को 44 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 33 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली।

loksabha election banner

ये हुए संक्रमित : वाजिदपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, साकेत कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवती, लाखनू निवासी 65 वर्षीय पुरुष, हाथरस निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, गनेश गंज निवासी 48 वर्षीय पुरुष, जैतई निवासी 55 वर्षीय पुरुष, वैभव नगर निवासी 25 वर्षीय युवक, बीएच ऑयल मिल निवासी 64 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई। रसमई निवासी 66 वर्षीय पुरुष, महावतपुर निवासी 31 वर्षीय युवती, नगला सुखराम निवासी 64 वर्षीय महिला, महरारा निवासी 38 वर्षीय पुरुष, कस्बा सहपऊ निवासी 26 वर्षीय युवक, नगला सुखराम निवासी 21 वर्षीय युवती, नगला चक्की निवासी 35 वर्षीय पुरुष, वैभव नगर निवासी 45 वर्षीय महिला व 13 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बेलनशाह कोठी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, नगला रति निवासी 35 वर्षीय महिला, हतीसा निवासी 32 वर्षीय महिला, तेहरा निवासी 69 वर्षीय पुरुष, गली बिछुआ निवासी 63 वर्षीय पुरुष, हाथरस शहर निवासी 52 वर्षीय महिला, अलीगढ़ रोड निवासी 19 वर्षीय युवक, अर्जुनपुर निवासी 23 वर्षीय युवती, गंगचौली निवासी 37 वर्षीय युवक, लालडिग्गी निवासी 70 वर्षीय महिला, सासनी के रुदायन निवासी 21 वर्षीय युवक व 17 वर्षीय किशोर, संटीकरा निवासी 12 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। चूडीवाली गली निवासी 52 वर्षीय पुरुष, हसायन निवासी 84 वर्षीय पुरुष, नगला गलिया निवासी 50 वर्षीय पुरुष, मितनपुर निवासी 78 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला, नगला सुखराम निवासी 67 निवासी महिला, उतरा निवासी 55 वर्षीय पुरुष, नगला महेन्द्र ढकपुरा रोड निवासी 65 वर्षीय पुरुष, सीकना पान गली निवासी 38 वर्षीय पुरुष, गिर्राज कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय पुरुष, शक्तिनगर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय पुरुष, गिर्राज कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, हाथरस शहर निवासी 80 वर्षीय पुरुष व सादाबाद निवासी 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जाहरवीर के भक्त राजूनाथ की मौत

सादाबाद कस्बा तथा आसपास के क्षेत्रों में बाबा जाहरवीर की ज्योति का आगाज करने वाले बाबा जाहरवीर के भक्त राजूनाथ का कोरोना संक्रमित होने के कारण शुक्रवार की तड़के निधन हो गया। गांव में ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुरसंडा के रहने वाले 50 वर्षीय राजू नाथ कस्बे के आगरा चुंगी इलाके में रहते थे। स्वजन के मुताबिक 15 दिन पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उनको आगरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको पॉजिटिव बताते हुए उपचार किया। तीन दिन पहले ही उनको घर लाया गया। यहां लाने के बाद उनकी स्थिति और खराब हो गई। शुक्रवार को तड़के उनकी मौत हो गई। राजूनाथ बाबा जाहरवीर के अनन्य भक्त थे, वह वर्ष में प्रत्येक महीने बाबा जाहरवीर के दर्शन करने जाते थे। इसके अलावा वह कस्बा तथा देहात क्षेत्र में घर-घर बाबा की ज्योति जलाने का काम करते थे। --------

कोरोना मीटर

कुल जांच: (एक अप्रैल से अब तक)

61158

कुल केस : (एक अप्रैल से अब तक)

1259

आज हुई जांच : 1500

नए केस: 44

स्वस्थ्य हुए: 33

सक्रिय केस: 595

आज हुई मृत्यु: 00


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.