Move to Jagran APP

जनपद के 101 गांवों की बदलेगी सूरत

सफाई कर्मचारियों से रोजाना उठवाया जाएगा घर-घर से कूड़ा-कचरा योगी सरकार के निर्देश पर पंचायती राज विभाग पहना रहा अमलीजामा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 04:13 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 04:13 AM (IST)
जनपद के 101 गांवों की बदलेगी सूरत
जनपद के 101 गांवों की बदलेगी सूरत

जागरण संवाददाता, हाथरस : जनपद के 101 गांवों की जल्द ही सूरत बदलने वाली है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सफाई कर्मचारियों को हाथ रिक्शा दिए जाएंगे। एकत्रित होने वाले गीले-सूखे कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।

loksabha election banner

पीएम और सीएम का सपना है कि हर गांव साफ-सुथरा दिखे। घरों से रोजाना कूड़ा उठाया जाए, ताकि गांव साफ-सुथरे नजर आ सकें। इस सपने को साकार करने का वक्त आ गया है। पंचायती राज विभाग की ओर से 101 हाथ रिक्शा खरीदे गए हैं जिन्हें शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को सौंपा जाना है।

डीएम दे चुके हैं दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने 13 फरवरी को कलक्ट्रेट सभागार में सभी ईओ तथा चेयरमैन के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक की थी। मीटिग में डीएम का जोर ग्रामों को साफ-सुथरा कराने पर था। उन्होंने घरों से गीला, सूखा कूड़ा अलग-अलग उठवाने एवं स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए थे।

डीएम ने कहा था कि जो संस्थाएं कूड़ा उठाने का काम कर रही हैं, यदि उनकी ओर से काम ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है तो उनको चेतावनी जारी करें। कार्य में सुधार नहीं आता है तो संस्था से अनुबंध खत्म कर नई संस्था को चयनित करें।

हाथ रिक्शा वितरण पर एक नजर

15 ग्राम पंचायत हाथरस ब्लाक

21 ग्राम पंचायत हसायन ब्लाक

10 ग्राम पंचायत सहपऊ ब्लाक

15 ग्राम पंचायत सिकंदराराऊ ब्लाक

10 ग्राम पंचायत सासनी ब्लाक

15 ग्राम पंचायत मुरसान ब्लाक

15 ग्राम पंचायत सादाबाद ब्लाक

अफसरों की टीम ने देखा

कार्यक्रम स्थल का हाल

जासं, हाथरस : 11 मार्च को प्रभारी मंत्री एवं पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के आगमन को देखते प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 12 मार्च को वह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर सीडीओ आरबी भास्कर समेत अन्य अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। इससे पहले तैयारियों को लेकर विकास भवन में बैठक की। प्रभारी मंत्री गुरुवार की सुबह 10 बजे सादाबाद की बिसावर पैंठ किसान और नौजवानों को संबोधित करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे कलक्ट्रेट सभागार हाथरस में जिला योजना की बैठक में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री सुबह 10 बजे मुरसान रोड स्थित विकास भवन के पास स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित करेंगे। प्रभारी मंत्री वर वधुओं को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा सफाईकर्मियों को कूड़ा रिक्शा प्रदान करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। ़बिसावर में आज पंचायती राज्यमंत्री की चौपाल

संसू, सादाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता जगवेंद्र चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी 11 मार्च को सुबह करीब 10 बजे पैंठ बाजार बिसावर में चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी प्रदान की जाएगी। राज्य मंत्री के आगमन से पूर्व ब्लॉक कर्मियों तथा पदाधिकारियों के साथ स्थल का चयन करने के उपरांत चौपाल की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। एडीओ देवेंद्र गौतम, सचिव रामकिशन सिंह, पंचायत चुनाव ब्लॉक प्रभारी देवचंद गौड़, खादी ग्रामोद्योग आयोग सदस्य महेंद्र सिंह आचार्य, तुलसीदास अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष हम्वीर सिंह, कोमल प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.