हरदोई : गोपाष्टमी पर रविवार को पूरे जिले में गो-पूजन किया गया। गोशालाओं में श्रद्धालुओं ने जाकर गोमाता का रोली और चंदन से टीका लगाकर गुड़ और चारा खिलाया। श्री गोविद वृद्धजन सेवा समिति एवं गो विज्ञान समिति की ओर से नया गांव मुबारकपुर में संचालित गोशाला में गाय माता की गुण व चारा लिखाकर पूजा अर्चना की गई। गोविद गुप्ता, अवध गुप्ता, सोनू गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे। विनीता पांडेय ने बताया कि गोसेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है। मंगलीपुरवा गोशाला में लोगों ने पहुंच कर गो- माताकी पूजा अर्चना की और उनको गुड़ आदि खिलाकर आशीर्वाद मांगा। महेश चंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, संघ प्रचारक तुलसीराम समेत कई लोग पहुंचे। शाहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत शाहाबाद देहात के ग्राम सफीपुर में गोपाष्टमी पर गो पूजा किया गया। एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, बीडीओ ऋषि पाल सिंह द्वारा गायों को रोली चंदन का लगाकर गुड़, चना, मिठाई और हरा चारा खिलाया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी टोडरपुर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नितांत रस्तोगी, प्रधान पति आरिफ खान, गो रक्षक राम रतन आदि मौजूद रहे। भरखनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी और खंड विकास अधिकारी विद्याशंकर कटियार ने भाहपुर सपहा व सवायजपुर के गोपवृन्द गोशाला में गायों को गुड़ चना व फल खिलाकर गौ माता से आशीर्वाद लिया। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को गो पालन के लाभ बताए। संडीला में एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम मीतों में संचालित गोशाला में इंद्रपाल सिंह के साथ विधि विधान से पूजन किया। इसके उपरांत एसडीएम ने नगर पालिका की ओर से संचालित गो आश्रय स्थल पहुंच कर गायों की पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि गाय की सभी को सेवा करना चाहिए।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे