Move to Jagran APP

UP Board Result 2019: हरदोई में किसान के बेटे ने दिखाया कमाल, टॉपर ने बताई सफलता की कहानी

हाईस्कूल में इस वर्ष परिणाम 80.07 और इंटर 70.06 प्रतिशत रहा। जिले में हाईस्कूल में निशांत कुमार और इंटर में शुभम पटेल रहे अव्वल।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 07:07 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 09:07 AM (IST)
UP Board Result 2019: हरदोई में किसान के बेटे ने दिखाया कमाल, टॉपर ने बताई सफलता की कहानी
UP Board Result 2019: हरदोई में किसान के बेटे ने दिखाया कमाल, टॉपर ने बताई सफलता की कहानी

हरदोई, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2019 का परिणाम आज जारी हो गया। हाईस्कूल में इस वर्ष परिणाम 80.07 और इंटर 70.06 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल का रिजल्ट 19.02 प्रतिशत पिछली बार से अधिक है। जिले के पटेल स्मारक इंटर कालेज मल्लावां के निशांत कुमार ने हाईस्कूल में 92.83 फीसदी अंक पाकर टाॅप टेन की सूची में पहला स्थान पाया। वहीं इंटर में रामदयाल इंटर कालेज रसूलपुरसंजलपुर के छात्र शुभम पटेल ने 86.40 फीसदी अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

loksabha election banner

माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंद्ध जिले में 607 विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत हाईस्कूल के 58 हजार 196 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से परीक्षा में 47 हजार 617 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 37 हजार 331 विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा में जिले के टापटेन की सूची में सर्वाधिक अंक 92.83 फीसदी अंक पाकर पटेल स्मारक इंटर कालेज के निशांत ङ्क्षसह प्रथम स्थान पर रहे।

वहीं एसडीएलवी इंटर कालेज ईश्वरपुरसाईं के अंकित कुमार ने 92.67 फीसदी अंक पाकर दूसरा, राजकीय इंटर कालेज के हर्षित सिंह और पटेल स्मारक इंटर कालेज मल्लावां के मो. अमीस ने 92.33 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर में बोर्ड परीक्षा के लिए 46 हजार 428 ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 39 हजार 498 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 37 हजार 331 परीक्षार्थी सफल हुए।

जिले की टाॅप टेन की सूची में रामदयाल इंटर कालेज रसूलपुरसंजलपुर के शुभम पटेल ने 86.40 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थाना प्राप्त किया। आरआर इंटर कालेज के यशवर्धन सिंह  ने 86 फीसद अंक पाकर दूसरा और इसी कालेज के विमलेश कुमार, एसडीएलवी इंटर कालेज ईश्वरपुर साई के सत्यम कुमार, केहर इंटर कालेज तेंदुआ के अक्षय पटेल, सीबीजीआईसी आफ साइंस बेनीगंज के सूर्यांश वर्मा ने 85.60 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम चार फीसदी घटा

जिले में विगत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 4.09 फीसद कम रहा। पिछले वर्ष हाईस्कूल में 68.31 फीसद परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं इंटर के परीक्षा फल में 2.24 फीसदी की वृद्धि हुई। विगत वर्ष जिले में 64.57 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।  

जिले के मेधावियों ने शेयर किए मंत्र 

किसान के बेटे ने दिखाया कमाल 
इंटरमीडिएट में जिले से टॉप टेन में अव्वल दर्जा हासिल करने वाले छात्र शुभम पटेल ने बताया कि अपनी सफलता का श्रेय अपने ताउजी सुरेश चंद्र को देना चाहता हूं। आगे चलकर आइएएस बनना चाहूंगा। परिवार में मामा-पिता और भाई है।  

आइएएस बनने की तैयारी
हाईस्कूल में 92.33 फीसद अंक प्राप्त करने वाले हर्षित सिंह बताते हैं कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता और टीचर को देता हूं। मैंने प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई की है। टीचरों से समय-समय पर सहयोग भी लिया है। हमें प्रतिदिन पढ़ाई करनी चाहिए। वहीं, प‍रीक्षा नजदीक आने पर पढ़ाई के घंटो को बढा़ना चाहिए। मैं आगे चलकर आइएएस बनना चाहता हूं।   

रोजाना आठ से दस घंटे की पढ़ाई : पूर्णांशी सिंह 
इंटरमीडिएट में 86.60 फीसद अंक हासिल कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली पूर्णांशी सिंह बताती हैं कि अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता और टीचर को देता हूं। उन्होंने पूरा सहयोग और समर्थन दिया है। इंटर की परीक्षा के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। कोचिंग के साथ मैंने रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ाई की है। आगे चलकर आइएएस बनना चाहती हूं। 

पिता ने हर घड़ी किया प्रेरित 
इंटरमीडिएट परीक्षा में 86.00 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले यशवर्धन सिंह गौर बताते हैं कि मेरे पिता किसान हैं। उन्होंने हमें लगातार प्रेरित किया और मेरा साथ दिया। 11 से 12 घंटे बच्‍चों को रोजाना पढ़ना चाहिए। आगे चलकर मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.