Move to Jagran APP

मकर संक्रांति तक पंचायत पदों पर आरक्षण का आएगा फार्मूला

-पंचायत के पदों के वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पर 10 जनवरी को लग सकती है मुहर -पंचायतीराज निदेशालय ने पूर्व के आरक्षण की स्थिति के आधार पर बनाई रणनीति

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 10:32 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 10:32 PM (IST)
मकर संक्रांति तक पंचायत पदों पर आरक्षण का आएगा फार्मूला
मकर संक्रांति तक पंचायत पदों पर आरक्षण का आएगा फार्मूला

हरदोई : पंचायत चुनाव में पदों पर संभावित आरक्षण की स्थिति को लेकर आमजन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। पंचायतीराज निदेशालय ने पंचायत के पदों के वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पर 10 जनवरी तक पूरी करा लिए जाने को कहा है। निदेशालय ने जिलों में पदों पर पूर्व में रहे आरक्षण की स्थिति की जानकारी जुटा ली है और उसी आधार पर संभावित आरक्षण की रणनीति बनाई है। पंचायतीराज विभाग के फार्मूले पर 14 जनवरी तक आरक्षण के फार्मूला की स्थिति स्पष्ट हो जाने की बात बताई जा रही है।

loksabha election banner

प्रधान पद का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायतों के वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए प्रशासक नामित किए गए हैं। ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पद का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है। लोगों में पंचायत के पदों पर प्रभावी होने वाले आरक्षण की जानकारी के लिए गांव की राजनीति में दखल रखने वालों से लेकर आमजन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।

पंचायतीराज निदेशालय ने ग्राम पंचायतवार जातिगत आबादी का विवरण मांग लिया है। साथ ही पंचायत के पदों पर पूर्व में प्रभावी रहे आरक्षण की स्थिति भी जुटा ली है। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र का कहना है कि जिले में विकास खंड संडीला में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के वार्डों का परिसीमन करा लिया गया है।

ंइनसेट----

4747 मतपेटियां आयोग से मांगी गईं जागरण संवाददाता, हरदोई : पंचायतों के चुनाव की चल रही तैयारियों में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदान के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली मतपेटियों का आकलन कर लिया है। 4747 मतपेटियों की मांग राज्य निर्वाचन आयोग से की गई है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम लाल भार्गव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी व्यवस्थाओं को जुटा लिए जाने और तैयारियों को पूरा करा लिए जाने के लिए कहा है। जिले में 1306 ग्राम पंचायतों में होने वाले प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के पदों के लिए चार हजार 620 मतदेय स्थलों पर मताधिकार की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। एक मतदेय स्थल पर तीन-तीन मतपेटियों को प्रयोग में लाए जाने की रणनीति बनाई गई है और 13 हजार 680 मतपेटियों को प्रयोग में लाया जाएगा। जबकि दस फीसद मतपेटी आरक्षित रखे जाने की व्यवस्था से 15 हजार 246 मतपेटियों की आवश्यकता होगी। बताया कि जिले में 10 हजार 499 मतपेटियां उपलब्ध हैं और 4747 मतपेटियों की और आवश्यकता है। जिले में उपलब्ध मतपेटियों के साथ और आवश्यक मतपेटियों की मांग कर ली गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.