Move to Jagran APP

अरविद अध्यक्ष व रोहित बने अधिवक्ता संघ के महामंत्री

ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ ढ्डड्डह्म द्गद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 10:41 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 06:03 AM (IST)
अरविद अध्यक्ष व रोहित बने अधिवक्ता संघ के महामंत्री
अरविद अध्यक्ष व रोहित बने अधिवक्ता संघ के महामंत्री

हरदोई : अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर दिन भर चली मतगणना के उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता अरविद कुमार सिंह अध्यक्ष और रोहित कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री घोषित किया गया। अधिवक्ता चुनाव परिणाम की जानकारी को लेकर उत्साहित दिखे। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अबीर गुलाल लगाया और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

loksabha election banner

अध्यक्ष पद के लिए चुने गए अरविद कुमार सिंह ने 507 मत प्राप्त किए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार द्विवेदी को 196 मतों से पराजित किया। अशोक कुमार द्विवेदी को 307 मत मिले। ओम प्रकाश को 27, रामेंद्र सिंह तोमर को 106 व रामप्रताप यादव को 182 मत प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर विजयी हुए रोहित कुमार श्रीवास्तव को 315 मत मिले और उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी आदर्श कुमार पांडेय को 105 मतों हराया। आदर्श कुमार पांडेय को 210 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा राकेश कुमार सिंह 159 मत, जितेंद्र बाजपेई को 154, कुलदीप कृष्ण द्विवेदी को 12, कौशल कुमार सिंह को 108, नवनीत प्रिय दीक्षित को 31, मोहम्मद सलीम को 27, लालबिहारी दीक्षित को 40, सर्वेंद्र कुमार सिंह राजपूत को 39 व हरिश्चंद्र को सात मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कौशलेन्द्र कुमार सिंह गौर ने 435 मतों को प्राप्त कर निकटतम प्रत्याशी श्रीकृष्ण राजवंशी 331 मत को पराजित किया। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक कार्यानुभव वर्ग में निर्धारित दो पदों के लिए दो प्रत्याशी क्रमश: अभिषेक कुमार तिवारी व रक्षपाल विजयी हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद मोहम्मद उमैर सिद्दी की पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। कोषाध्यक्ष पद पर उपेन्द्र कुमार मिश्रा ने 647 मत प्राप्त कर शहाब हसन को पराजित किया। संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर अंकुर गुप्ता ने 684 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मवीर सिंह को 434 मतों से पराजित किया। संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद के लिए योगेंद्र कुमार मिश्रा ने 566 मत प्राप्त कर उमाशंकर को 29 मतों से हराया। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के पद पर हेमन्त कुमार सिंह गौर ने 600 मत प्राप्त कर गिरीश कुमार मिश्रा को 93 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों के लिये क्रमश: अजीत प्रताप सिंह 712 मत, अमित बाजपेयी 571 मत, लक्ष्मीकांत तिवारी 550 मत, रामप्रकाश पांडेय 524 मत, जयप्रकाश गुप्ता 511 मत एवं दिनेश चन्द्र शुक्ला 495 मत निर्वाचित घोषित हुए। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पदों के लिए अमित कुमार शर्मा 538 मत, दीपक गुप्ता 525 मत, विवेक कुमार पांडे 505 मत, अवनीश कुमार मिश्रा 487 मत, अतुल कुमार शुक्ला 482 मत एवं आलोक कुमार दीक्षित 479 मत पाकर विजयी हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.