Move to Jagran APP

वैठ-बहादुरगढ़ रोड का चौड़ीकरण होगा

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वरवैठ-बहादुरगढ़ रोड के चौड़ीकरण कार्य का क्षेत्रीय विधायक और

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 08:24 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 08:24 PM (IST)
वैठ-बहादुरगढ़ रोड का चौड़ीकरण होगा
वैठ-बहादुरगढ़ रोड का चौड़ीकरण होगा

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

loksabha election banner

वैठ-बहादुरगढ़ रोड के चौड़ीकरण कार्य का क्षेत्रीय विधायक और नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने शिलान्यास किया। करीब 26 किलोमीटर लंबी सड़क पर 34 करोड़ की लागत आएगी।

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव वैठ होकर बहादुरगढ़ को जाने वाले करीब 26 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण होना है, जिसका रविवार को क्षेत्रीय विधायक कमल मलिक, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सीडीओ उदय सिंह ने संयुक्त रूप में वैदिक रीति रिवाज से शिलान्यास किया। उक्त मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण को प्रदेश शासन ने 33.95 करोड़ 67 हजार की रकम स्वीकृत की है, जिसका कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों के साथ ही उक्त मार्ग से होकर जनपद बुलंदशहर को आने जाने वालों को भी बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी। उक्त मार्ग की जर्जर हो रही सड़क और चौड़ाई कम होने से उस पर आवागमन करने वालों को बड़े स्तर दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग लगातार चौड़ीकरण कराने की आवाज उठाते आ रहे थे।

इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रीय विधायक के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजकर उपयुक्त धनराशि मुहैया कराने की मांग की थी। सड़क का चौड़ीकरण होने से उक्त मार्ग पर सफर करने वाले पूठ, सालारपुर, कनौर, चांदनेर, सदरपुर, ठेरा, डेहरा रामपुर, डेहरा कुटी, लहडरा, शकराटीला, रहरवा, क्रियावली, नानई, जखैड़ा रहमतपुर, पलवाड़ा, ढोलपुर, भैना, बहादुरगढ़, गंदूनंगला, नंगला बड़, वैठ, लुहारी, करीमपुर, सिकंदरपुर, खेड़ा, जमालपुर, रझैटी, फुलड़ी, बिहूनी समेत क्षेत्र के करीब तीन दर्जनों गांवों के लाखों ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी, जबकि उक्त मार्ग से होकर जनपद बुलंदशहर में आने जाने वालों को भी राहत के साथ ही समय और पैसे की बचत होगी। विधायक ने कहा कि नेशनल हाईवे से वाया वैठ होकर बहादुरगढ़ को जाने वाली करीब 26 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण होना क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है।

एसडीएम विजय वर्धन तोमर, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उधम सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश पंडित, अंकुर त्यागी, दिनेश तोमर, राजेश चहान, लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग, विहिप जिलाध्यक्ष महेश आर्य, विरेंद्र चौहान, अशोक आर्य, सुरेंद्र चौहान, राजदीप सहरावत समेत क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.