यूपी चुनाव 2022: साल 2017 के चुनाव में नोटा से हार गए थे 16 प्रत्याशी, पढ़िए कितने उम्मीदवार उतरे थे मैदान में
पिछले विधानसभा चुनाव में जनपद की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 35 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय शामिल थे लेकिन चुनाव परिणाम चौंकाने वाला सामने आया। इन तीनों विधानसभाओं में 2795 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया।

हापुड़ [गौरव भारद्वाज]। पिछले विधानसभा चुनाव में जनपद की तीन विधानसभा सीटों पर कुल 35 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय शामिल थे, लेकिन चुनाव परिणाम चौंकाने वाला सामने आया। इन तीनों विधानसभाओं में 2795 मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया। उन्होंने नोटा का बटन दबाया।
इसके चलते 35 में से 16 प्रत्याशी नोटा से भी नहीं जीत पाए। इन उम्मीदवारों को नोटा से कम मत मिले। इसके अलावा वर्ष 2017 में हुए विस चुनाव में जिले की तीनों सीटों पर 26 प्रत्याशी ऐसे थे जो कुल पड़े मतों का छठे हिस्से से भी अधिक मत प्राप्त नहीं कर पाए थे। इसके चलते उनकी जमानत राशि आयोग ने जब्त कर ली थी।
वहीं, शुक्रवार दोपहर 3:15 बजे गांव भदस्याना के सर्व हितेषी इंटर कालेज में तैयार किए गए हेलीपैड पर सीएम योगी हेल्पीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद कालेज सभागार हाल में वह करीब एक घंटे 500 प्रबुद्धजनों से चुनावी चर्चा करने के बाद संबोधन करेंगे। संबोधन के बाद सीएम योगी अपनी कार से बीच गांव में पहुंचकर पैदल डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे, जिसके बाद वह वापस हेलीकाप्टर में बैठकर गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
Edited By Pradeep Chauhan