अशरफ चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर
डेढ़ साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले नटवर लाल अशोक चौहान पर शिकंजा कसता रहा है। उसकी चल और अचल संपत्ति की जांच और पासपोर्ट रद्द कराने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी ने (प्रवर्तन निदेशालय)ईडी से जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति रिपोर्ट भेजी है। हालांकि मुख्य आरोपित को अभी पुलिस पकड़ नहीं पाई है, जबकि तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर चुकी है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान ने चिट फंड कंपनी बनाई, जिसमें निवेश करने के लिए गांव के किसानों को शिकार बनाया। आरोपित ने ग्रामीणों को डेढ़ साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। आरोपित ने सैंकड़ों किसानों से करोड़ों रुपये की रकम जमा कराई। रकम लौटाने के समय आरोपित ने आनाकानी की। लॉकडाउन के दौरान आरोपित के भांडा फूट गया। एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज किए। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित के तीन साथियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की, लेकिन मुख्य आरोपित को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब पुलिस ने मुख्य आरोपित पर शिकंजा कसने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस को शक है कि जिन आरोपित के पास पासपोर्ट हैं, वह विदेश भाग सकते हैं। इसलिए उनके विदेश जाने पर रोक और आरोपितों की चल-अचल संपत्ति की जांच कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को जिलाधिकारी के माध्यम से संस्तुति पत्र भेजा है। ताकि आरोपितों की संपत्ति को जब्त कराकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा सके।
--------
क्या कहती है पुलिस
झांसा देकर लोगों को ठगने वाले आरोपित अशोक चौहान के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में जिलाधिकारी को संस्तुति रिपोर्ट भेजी है, जिसमें अशोक चौहान समेत उसके स्वजन की चल और अचल संपत्ति और उनके बैंक खातों के संचालन पर रोक और संपत्ति की प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने का अनुरोध किया है। कोई आरोपित विदेश न भाग पाए, इसके लिए पासपोर्ट रद्द कराने की मांग की है। आरोपित अशोक चौहान की गिरफ्तारी को हरसंभव स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।- नीरज चौधरी, थाना प्रभारी, बहादुरगढ़
हापुड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO