Move to Jagran APP

प्रहरी एप: हिस्ट्रीशीटर व हथियारों के सत्यापन का डाटा फीड करने में फिसड्डी जनपद पुलिस

केशव त्यागी हापुड़ पुलिस मुख्यालय द्वारा बीट पुलिसिग को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 06:11 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 06:11 PM (IST)
प्रहरी एप: हिस्ट्रीशीटर व हथियारों के सत्यापन का डाटा फीड करने में फिसड्डी जनपद पुलिस
प्रहरी एप: हिस्ट्रीशीटर व हथियारों के सत्यापन का डाटा फीड करने में फिसड्डी जनपद पुलिस

केशव त्यागी, हापुड़

loksabha election banner

पुलिस मुख्यालय द्वारा बीट पुलिसिग को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस विभाग को प्रहरी एप से जोड़ा गया है। इस एप के जरिए सिपाही, एसपी से लेकर डीजीपी तक आपस में जुड़े हैं। पुलिस अधिकारी बीट सिपाहियों के कामकाज पर आफिस में बैठकर आनलाइन निगरानी कर रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस कर्मी लापरवाह बनी हुई है। हिस्ट्रीशीटर व हथियार लाईसेंस धारकों के सत्यापन का डाटा एप पर अपलोड करने में जनपद पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा यूपी काप एप के बाद पुलिस विभाग ने प्रहरी एप की शुरुआत की है। जनपद के अधिकारियों ने इस एप को बीट सिपाहियों के मोबाइल में अपलोड कराया था। एप के जरिए बीट पुलिसिग को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सिपाहियों को अपनी बीट में होने वाले आयोजन, घटनाओं, प्रमुख स्थानों, अपराधियों, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों आदि की जानकारी एप में अपलोड करनी होती है। एप के जरिए सिपाही और एसपी से लेकर डीजीपी तक को संदेश भेजने की भी व्यवस्था है।

लूट, हत्या व डकैती जैसे गंभीर अपराध के मामले में सिपाही मौके पर जाकर फोटो इस एप पर अपलोड करते हैं। हिस्ट्रीशीटर व हथियार लाईसेंस धारकों का सत्यापन का डाटा एप पर फीड किया जाता है। जनपद पुलिस की अगर बात करें तो हथियार व हिस्ट्रीशीटर सत्यापन का ब्योरा एप पर अपलोड करने के मामले में थाना गढमुक्तेश्वर के अलावा अन्य साथ सात थानों की पुलिस फिसड्डी साबित हुई है।

एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को एप पर पूरा कराया जाएगा। कार्य में रूचि न लेने पर थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-----

हथियार सत्यापन के मामले में हुई कार्रवाई का विवरण

थाने का नाम कुल हथियार सत्यापन पूर्ण शेष सत्यापन

हापुड़ नगर 1113 40 1073

हापुड़ देहात 342 60 282

बाबूगढ़ 342 194 148

पिलखुवा 554 330 224

धौलाना 407 191 216

हाफिजपुर 322 231 91

गढ़मुक्तेश्वर 471 467 04

सिभावली 533 19 514

बहादुगढ़ 373 93 280

-----

हिस्ट्रीशीटर सत्यापन के मामले में हुई कार्रवाई का विवरण

थाने का नाम कुल हिस्ट्रीशीटर सत्यापन पूर्ण शेष सत्यापन

हापुड़ नगर 114 20 94

हापुड़ देहात 61 17 44

बाबूगढ़ 55 17 38

पिलखुवा 112 72 40

धौलाना 79 38 41

हाफिजपुर 59 46 13

गढ़मुक्तेश्वर 83 81 02

सिभावली 88 05 83

बहादुगढ़ 66 09 57


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.