जागरण संवाददाता, हापुड़
थाना बाबूगढ़ व एसओजी प्रथम टीम ने संयुक्त रूप से हापुड़-किठोर बॉर्डर से शुक्रवार रात तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए। 21 जुलाई की रात आरोपितों ने थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर स्थित पैट्रोल पंप के पास एक युवक से बाइक व नकदी लूटी थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी व चोरी की गई दो बाइक व नकदी के साथ असलहा भी बरामद किया है।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 21 जुलाई की रात थाना देहात क्षेत्र के गांव खड़खड़ी निवासी प्रशांत अपनी बाइक पर सवार होकर हापुड़ की ओर से घर लौट रहा था। गांव वझीलपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे जबरन रोक लिया। पीड़ित को तमंचा दिखाकर आरोपितों ने उसकी बाइक व हजारों की नकदी लूट ली थी। इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी व पुलिस टीम को लगाया गया था।
शुक्रवार रात ताना बाबूगढ़ प्रभारी राहुल चौधरी व स्वॉट टीम प्रथम के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह संयुक्त रूप से क्षेत्र में चेकिग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हापुड़-किठोर बार्डर के पास कुछ आरोपित किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना के बाद दोनों टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपितों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोच लिया, जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपित जनपद मेरठ के थाना मुंड़ाली क्षेत्र के गांव जिसौरा निवासी जफरयाब, परवेज व शौकीन है, जबकि गांव जसौरा निवासी वसी मोहम्मद, नदीम व मनशाद मौके से फरार हो गए। आरोपितों से दो बाइके, तीन तमंचे, पांच कारतूस व 79 हजार की नकदी बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने देहात क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एक बाइक किठोर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
हापुड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO