Move to Jagran APP

प्रदूषण का अभी ये हाल तो दिवाली पर होगा बेहाल

जागरण संवाददाता हापुड़ दिवाली महज दो दिन दूर है लेकिन शहर के साथ आसपास के जनपदों के

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Nov 2021 06:25 PM (IST)Updated: Mon, 01 Nov 2021 06:25 PM (IST)
प्रदूषण का अभी ये हाल तो दिवाली पर होगा बेहाल

जागरण संवाददाता, हापुड़

loksabha election banner

दिवाली महज दो दिन दूर है, लेकिन शहर के साथ आसपास के जनपदों के शहरों की हवा की तरह जहरीली हवा बनी हुई है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में था। जबकि पड़ोसी जनपद गाजियाबाद के लोनी स्टेशन का एक्यूआइ 400 भी पार कर गया। यह आंकड़े चिताजनक हैं।

शहर में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम-2.5 का स्तर 318, गाजियाबाद के लोनी का 405, मेरठ में पल्लवपुरम का 328 और बुलंदशहर में 327, नोएडा के सेक्टर-116 का 320, ग्रेटर नोएडा का नालेज पार्क पांच का 322 अंक दर्ज किया गया। जबकि हापुड़ शहर में पिछले एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति ठीक नहीं है। माना जा रहा है कि फैक्ट्रियों के बायलर में मानक के अनुरूप ईंधन इस्तेमाल न करना, क्रशरों का चलना और जगह-जगह खेतों में फसल अवशेष व कचरा जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। इसके साथ ही निर्माणाधीन सड़कों से उठने वाली धूल के चलते भी लोगों को परेशानियां हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अभी से यह हाल है तो दो दिन बाद दिवाली के समय क्या हाल होगा। यदि जल्द कोई बड़े कदम नहीं उठाए गए तो दिवाली पर प्रदूषण का स्तर बढ़कर दोगुना हो जाएगा। ----------------

सोमवार को हापुड़ और आसपास के शहरों में हवा की स्थिति जनपद पीएम-2.5 पीएम-10 हापुड़(आनंद विहार) 318 291 नोएडा(सेक्टर-116) 320 318 मेरठ(पल्लवपुरम) 328 264 गाजियाबाद(लोनी) 405 396 बुलंदशहर(यमुनापुरम) 327 329 ग्रेनो(नालेज पार्क पांच) 312 322 नोट- यह आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट से शाम चार बजे के हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.