Move to Jagran APP

LIVE Hapur Panchayat Chunav Election Result 2021: हापुड़ में दिग्गज प्रत्याशियों की सीटों पर लगी सबकी नजरें

LIVE UP Panchayat Chunav Election Result 2021 मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 98 टेबल पर मतगणना होगी। इसके अलावा 22 टेबल रिजर्व और चार टेबल आरओ की रहेंगी। दो शिफ्टों में होने वाली मतगणना के लिए 1250 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:12 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 11:44 AM (IST)
LIVE Hapur Panchayat Chunav Election Result 2021: हापुड़ में दिग्गज प्रत्याशियों की सीटों पर लगी सबकी नजरें
मतगणना स्थल की हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर रहेगी।

हापुड़ [गौरव भारद्वाज]। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग ले रहे 7639 प्रत्याशियों के भाग्य का जल्द ही फैसला होने वाला है। जनपद में ब्लाकवार चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। 98 टेबल पर न्याय पंचायतवार मतगणना हो ाहो रही है। दो शिफ्टों में होने वाली मतगणना के लिए 1250 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

loksabha election banner

जनपद में प्रधान पद की 273 सीटों पर 1996 और ग्राम पंचायत सदस्य पद की 3633 सीटों पर 3407 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि क्षेत्र पंचायत की 471 सीटों पर 2005 और जिला पंचायत की 19 सीटों पर 231 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके लिए 29 अप्रैल को जिले के 428 मतदान केंद्रों के 1235 बूथों पर मतदान हुआ। जनपद की 73.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना अपने निर्धारित तिथि दो मई यानि आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई। इसके लिए ब्लाकवार चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना के लिए 98 टेबल लगाई गई हैं। जहां न्याय पंचायतवार मतगणना की जा रही है।

सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन समेत अन्य अफसरों ने मतगणना स्थलों पर डेरा डाल दिया है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना शुरू हुई है। मतगणना स्थल के गेट पर प्रत्याशी और एजेंट पास लेकर पहुंचे। सबसे पहले उनके शरीर का तापमान मापा और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही अंदर जाने दिया। सभी को चेतावनी दी गई कि शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। मास्क नाक से नीचे न आने पाए, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान कोराेना नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिले पदों पर प्रत्याशियों की संख्या

पदनाम पद पद प्रत्याशी

जिला पंचायत 19 231

क्षेत्र पंचायत 471 2005

ग्राम प्रधान 273 1996

ग्राम पंचायत सदस्य 3633 3407

कुल योग 4396 7639 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.