स्वजन पूछ रहे सवाल, नितिन को जमीन निगल गई या आसमान
जागरण संवाददाता हापुड़ गंगा तट से पांच दिन पहले अपहृत हुए चार वर्षीय मासूम नितिन को आखि

जागरण संवाददाता, हापुड़ :
गंगा तट से पांच दिन पहले अपहृत हुए चार वर्षीय मासूम नितिन को आखिर जमीन निगल गई या आसमान। यह सवाल उसके स्वजन पुलिस से पूछ रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास खोखला आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं है। स्वजन लगातार पुत्र की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। अपहरणकर्ता की तलाश में पुलिस टीमें निरंतर दबिश दे रही हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बावजूद इसके पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
बता दें कि गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के रविदास नगर पटेल नगर थर्ड के मकान नंबर दो निवासी नीरज कुमार कार्तिक अमावस्या पर अपने स्वजन के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। ब्रजघाट से उनके चार वर्षीय पुत्र नितिन का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ता घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया। तीन पुलिस टीम के सदस्य दिन-रात दबिश देकर अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है। लेकिन, अभी तक नितिन को बरामद नहीं किया जा सका है।
-----
भिक्षावृत्ति की भेंट तो नहीं चढ़ गया नितिन
नितिन शारीरिक तौर पर दिव्यांग है। ऐसे बच्चों को गिरोह के सदस्य भिक्षावृत्ति में धकेल देते हैं। स्वजन को अंदेशा है कि ऐसी ही किसी गिरोह के सदस्य ने नितिन का अपहरण किया है और उसे भिक्षावृत्ति में धकेल दिया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि इस एंगल पर भी पुलिस छानबीन कर रही है। भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
-----
मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे स्वजन
नीरज ने बताया कि पुत्र की तलाश में वह और उसके स्वजन दिन रात गांव-गांव घूम रहे हैं, लेकिन पुत्र कहां और किस हाल में है। जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस भी निरंतर उन्हें आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। अब वह महकमे के आकाओं सहित मुख्यमंत्री से शिकायत कर मदद की गुहार लगाएंगे।
Edited By Jagran