एनजीटी का आदेश ताख पर रख फिर चलते मिले दो ईंट-भट्ठे
संवाद सहयोगी धौलाना उपजिलाधिकारी धौलाना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की ओर से अभि

संवाद सहयोगी, धौलाना
उपजिलाधिकारी धौलाना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की ओर से अभियान चलाया गया, जिसमें राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद टीम को दो ईंट भट्ठे चलते मिले, जहां पर ईंट पकाने का काम चल रहा था। टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों भट्ठों का संचालन बंद कराया। साथ ही दोनों के संचालकों पर 18750 और 12500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) के आदेश के क्रम में सरकार ने अग्रिम आदेशों तक ईंट-भट्ठों के संचालन पर रोक लगा रखी है। एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें लगातार निरीक्षण कर रहीं हैं। इसी क्रम में टीम शुक्रवार दोपहर एसडीएम धौलाना अरविद द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गांव नरैना पहुंची जहां टीम को आलोक ईंट भट्ठा चलता मिला, जिस पर 18750 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं गांव सुखदेवपुर में एनपी ईंट भट्ठा चलता मिला, जिस पर 12500 रुपये का जुर्माना लगाया। इससे पहले भी गांव इकलैडी और गांव सुखदेवपुर में तीन ईंट-भट्ठे चलते मिले थे, जिन पर साढ़े बारह-साढ़े बारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। एसडीएम ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran