Move to Jagran APP

मुख्य खबर : मावा प्लांट में फटा बॉयलर, बच्ची की मौत, 19 घायल

जागरण संवाददाता हापुड़ थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में रविवार की सुबह

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 06:52 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 06:52 PM (IST)
मुख्य खबर : मावा प्लांट में फटा बॉयलर, बच्ची की मौत, 19 घायल
मुख्य खबर : मावा प्लांट में फटा बॉयलर, बच्ची की मौत, 19 घायल

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

loksabha election banner

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी में रविवार की सुबह की शुरुआत दर्दनाक हादसे के साथ हुई। गांव के बाहरी छोर स्थित एक मावा (खोया) प्लांट पर लगा गैस का बॉयलर अत्यधिक गैस भरने से फट गया। आसमान में रॉकेट की तरह बॉयलर उड़ा और प्लांट से करीब 500-600 मीटर दूर आबादी में घरों पर जा गिरा। इस हादसे की चपेट में प्लांट पर काम कर रहे चार मजदूरों समेत 19 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धौलाना ने मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू कर दी है। गांव बड़ौदा सिहानी निवासी विनीत व हरीश करीब 40 वर्षो से दूध के प्लांट का संचालन कर रहे हैं। करीब दो वर्ष पहले उन्होंने गांव के बाहरी छोर स्थित दूध की डेयरी में ही मावा प्लांट बनाकर काम शुरू किया था। प्लांट में धुएं की चिमनी व स्टीम गैस का बॉयलर लगाया था। डेयरी पर गांव निवासी चार लोग मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव निवासी जुड़वा भाई मोहसिन, वसीम और लाला यूसुफ व उसका पुत्र शानू प्लांट में काम करने पहुंचे। काम करते वक्त अचानक अत्यधिक गैस इकट्ठी होने से बॉयलर फट गया। तेज आवाज के साथ छत को तोड़ते हुए रॉकेट की तरह बॉयलर आसमान में उड़ गया। इस दौरान प्लांट में बने कमरे की मरम्मत कर रहे चार मजदूर मलबे में दबकर घायल को गए। बॉयलर में अत्यधिक गैस होने के चलते आसमान में उड़ने लगा। लगभग 30 सेकेंड में 500 से 600 मीटर दूर हवा में सफर तय करने के बाद बॉयलर पांच मकानों की छत को क्षतिग्रस्त करते हुए गांव निवासी हारुन के मकान में आ गिरा। बॉयलर का वजन क्विंटलों में था। हादसे में हारुन समेत हसमत, इमरान, यूसुफ व सोहेल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि, कई घरों की दीवारों में दरार आ गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की चपेट में आकर गांव निवासी सदाकत की पुत्री मिसबाह (6 वर्ष) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने हादसे का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच एसडीएम धौलाना को दी गई है। वहीं, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 19 लोग घायल हुए हैं। जबकि, कुछ लोग मामूली रूप से भी चोटिल हुए हैं। इसलिए घायलों की संख्या करीब 25 बताई जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्लांट स्वामी ने किन- किन विभाग से एनओसी ली है इसकी जांच कराई जा रही है।

------ यह लोग हुए घायल

प्रशासन की सूची में इमरान(48), रजिया(40), मंतशा (12), शहाबन (10), शाबास (10), अक्शा (8), शहरीन (8), शादिया (9), सानिया (6), इमशा (7), साहिल (8), फरजाना (35), अजीम (8), रिजवान (14), लाल यूसुफ (35), शानु (17), मोसिन (16), वसीम (16) घायल हुए हैं।

इनके अलावा इकरा (8), शाबेज (6), रिमशा (11), सुहेल (7), मोहसीन (20), हारून (40), आस मोहम्मद (11), जावेद (14), महजबी (9), गुलफशा (16), शाहनजर (7) मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। जबकि, मजदूर वसीम की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, एसडीएम धौलाना अरविद द्विवेदी, सीओ पिलखुवा डॉ तेजवीर सिंह, अभिहित अधिकारी पवन कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, थाना हाफिजपुर प्रभारी धर्मेद्र सिंह व धौलाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.