पश्चिम से हवा चलेगी और पूरब तक जाएगी : केशव
जागरण टीम हापुड़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में वोट रूपी

जागरण टीम, हापुड़ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में वोट रूपी कर्ज मांगने आया हूं और ब्याज के साथ उसे चुकता करेंगे। यही वादा करने आया हूं। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2019 तक लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विजयी यात्रा जारी है, लेकिन इस बात का मलाल रह गया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी धौलाना विधानसभा सीट हार गई। हापुड़ में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी गलत जगह चले गए हैं। इस बार प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर कमल खिलाएंगे।
बृहस्पतिवार को पिलखुवा के रंगोली मंडप में धौलाना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धर्मेश तोमर और हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के मनोहर रीजेंसी में प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती के समर्थन में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। जब केंद्र में सपा, बसपा की बैसाखी पर कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी। उस दौरान भ्रष्टाचार चरम पर था और प्रदेश में गुंडाराज था। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को प्रदेश में विकास के लिए पूरे पांच साल भी नहीं मिले। बीच में डेढ़ साल कोरोना से लड़ाई लड़ी है। तब भी परिवर्तन साफ नजर आ रहा है। दिल्ली से मेरठ तक सड़क चकाचक हो चुकी है। इस बार आश्वासन और आशीर्वाद चाहता हूं। मतदाता 2022 के चुनाव में हर बूथ पर कमल का फूल खिलाएं। उन्होंने कहा कि विरोधी दल यह सोच रहे हैं कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में रोक लिया तो केंद्र में नरेंद्र मोदी को भी रोक लेंगे, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का काम आपके सामने है। कमल खिलाने और साइकिल में पंचर करने से क्या अंतर हुआ, यह साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि धर्मेश तोमर को धौलाना विधानसभा से जीताकर भेजिए, आपको पता चलेगा कि विधायक का मतलब क्या होता है? धौलाना विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर दौड़ेगा।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, जिला प्रवासी अभय वर्मा, कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत तोमर, विधानसभा संयोजक पवन त्यागी, लज्जा रानी गर्ग, नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत गोयल, मोहन सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर ने किया।----
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेंद्र : समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ग्राम शाहपुर फगौता निवासी नरेंद्र सिसोदिया कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और उपमुख्यमंत्री ने नरेंद्र सिसोदिया का स्वागत किया।
----
डोर टू डोर में हुई फूलों की वर्षा
उपमुख्यमंत्री ने प्रत्याशी धर्मेश तोमर के समर्थन में डोर टू डोर वोट मांगी। इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया और फूलों की वर्षा की।रेलवे रोड स्थित दुकानदारों से रूबरू होने के बाद वह कई मोहल्लों में पहुंचे और लोगों से धर्मेश तोमर को वोट देकर दोबारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। हापुड़ के चंडी रोड पर उन्होंने दुकान-दुकान जाकर वोट मांगे। शुरूआत में पांच दुकानों पर ही वह गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ से नाराज होकर वापस लौटने लगे। इसके बाद प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती ने उन्हें कान में कुछ कहा। जिसके बाद वह वापस लौटे चंडी मंदिर जाकर मां का आशीर्वाद लिया।
Edited By Jagran