Move to Jagran APP

गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी गई नींव, शुरू हुए बैनामे

जागरण संवाददाता हापुड़ मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर जनपद में

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 07:55 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:55 PM (IST)
गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी गई नींव, शुरू हुए बैनामे
गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी गई नींव, शुरू हुए बैनामे

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

prime article banner

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर जनपद में नींव रख दी गई है। बृहस्पतिवार को एक गांव के तीन किसानों की जमीन की रजिस्ट्री की गई है। हालांकि, सर्वर में देरी और अन्य कारणों से रजिस्ट्री कराने में देरी हुई। कुल मिलाकर एक तीन किसानों की भूमि की रजिस्ट्री करीब 12.67 लाख रुपये में हुई है। सभी को अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी। वहीं, यूपीडा के अधिकारियों की एक टीम ने गांव में जमीन के एलाइनमेंट की जांच की।

शासन की अनुमति के बाद गंगा नदी के किनारे मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम अब जोरों से शुरू कर दिया गया है। जमीन खरीदने की अनुमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को इस एक्सप्रेस-वे की जद में आने वाले हापुड़ तहसील के गांवों की जमीन का बैनामा शुरू हो गया है। उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश और तहसीलदार गजेंद्र कुमार ने बताया कि गांव मुराद अलीपुर के तीन किसानों की जमीन का बैनामा करा दिया गया है, जिसमें भूमि स्वामी ऋचपाल, विजयपाल और बेबी शामिल हैं। शुक्रवार को औरंगाबाद के किसानों की भूमि का बैनामा किया जाएगा। बृहस्पतिवार को सबसे पहले तहसील परिसर में आनलाइन आवेदन किया गया, इसके रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री की गई।

बता दें कि जनपद के 29 गांवों से यह एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इसमें गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 22 और हापुड़ तहसील के सात गांव हैं। इन जमीनों के स्वामियों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जा रहा है। जिले में यहां होगा अधिग्रहण --

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जिले में कुल 498.692 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस -वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) इसका निर्माण कर रही है। इन जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे -

गंगा एक्सप्रेस -वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा। 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे होगा। जो गंगा किनारे के शहरों और गांव में खुशहाली लाएगा। अधिग्रहण पर एक नजर --

- गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 22 और हापुड़ तहसील के सात गांव

- छह लेन का होगा गंगा एक्सप्रेस वे

- जिले में कुल 498.692 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

- भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा जनपद के इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण -

दत्तियाना, बंगोली, आलापुर, किरावली बांगर, शंकराटीला, सिगनपुर, बहादुरगढ़, पीरनगर, हिम्मतपुर, राजपुर, सिभावली फरीदपुर, आगापुर सराय, गोहरा आलमगीरपुर, अल्लीपुर, वहापुर ठेरा, भदस्याना, रजापुर, औरंगाबाद, माधापुर मौज्जमपुर, हाजीपुर, उदयपुर, सिखेड़ा मुरादाबाद, मुरादपुर, आलमनगर बांगर, बरारी, भैना सदरपुर, चुचावली, जखेड़ा रहमतपुर, चांदनेर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.