Move to Jagran APP

पहाड़ों पर हुई भीषण बारिश से यूपी के कई इलाकों में अलर्ट, गढ़मुक्तेश्वर में 15 से ज्यादा गांवों पर बाढ़ का खतरा

Garh Mukteshwar FLOOD ALERT उत्तराखंड के पहाड़ों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में दूर-दूर तक हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में एक बार फिर से उफान बढ़ रहा है। गढ़मुक्तेश्वर में 15 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 05:35 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 06:16 PM (IST)
पहाड़ों पर हुई भीषण बारिश से यूपी के कई इलाकों में अलर्ट, गढ़मुक्तेश्वर में 15 से ज्यादा गांवों पर बाढ़ का खतरा
गढ़मुक्तेश्वर में 15 से अधिक गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, येलो निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर

गढ़मुक्तेश्वर/ब्रजघाट (हापुड़) [राम मोहन शर्मा]। दो दिन हुई बारिश के कारण गंगा नदी में एक बार फिर से उफान आने के कारण खादर क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई है। पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्र में हुई रही बारिश एवं बिजनौर बैराज से छोड़ा गया पानी आने पर जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर येलो अलर्ट वाला निशान पार होने की आशंका है। 

loksabha election banner

उत्तराखंड के पहाड़ों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में दूर-दूर तक हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में एक बार फिर से उफान बढ़ रहा है। सैकड़ों एकड़ के जंगल और उससे जुड़े संपर्क रास्तों पर गंगा के उफान का पानी भर गया है। इससे पहले भी गंगा में कई बार उफान आने के कारण बर्बादी झेल चुकीं फसलों में अब फिर से बर्बादी हो रही है। वहीं जंगल और जंगल एक होने से किसानों को चारे की किल्लत होने लगी है।

आसपास पानी भरा होने से लोगों का खेत तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। झमाझम बारिश होने के अलावा भी बिजनौर बैराज से बुधवार दोपहर करीब 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे बृहस्पतिवार तक ब्रजघाट गंगा के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

इन गांवों में बाढ़ का खतरा

गंगा में उफान आने से खादर क्षेत्र के गांव लठीरा, गड़ावली, नयाबांस, आरकपुर, बख्तावरपुर, मंढैया किशन सिंह, रामपुर न्यामतपुर, इनायतपुर, अब्दुल्लापुर, शाकरपुर, भगवंतपुर समेत कई गांवों के ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ने के साथ ही उन्हें बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का डर भी सता रहा है। किसान नोबत, रामवीर, इंद्राज, नरेंद्र, कर्मवीर का कहना है कि इससे पहले भी कई बार गंगा में उफान आ चुका है, जिसके कारण फसलों में पहले ही काफी बर्बादी हो चुकी है।

केंद्रीय जल आयोग एवं बाढ़ नियंत्रण आयोग के सूत्रों का कहना है कि 24 घंटों के भीतर 50 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण ब्रजघाट गंगा का जलस्तर बढ़कर समुद्रतल से 198.50 मीटर के निशान पर पहुंच चुका है, जिससे येलो अलर्ट का 198.73 मीटर वाला निशान अब महज 23 सेंटीमीटर दूर रह गया है।

वहीं गंगा का निरंतर जलस्तर बढ़ने के कारण बुधवार दोपहर को एसडीएम अरविंद द्विवेदी और सीओ पवन कुमार ने नाव के माध्यम से ब्रजघाट से लेकर खादर क्षेत्र के गांवों तक गंगा में निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस संबंध में एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने को लेकर बाढ़ राहत चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। अभी खतरे वाली कोई बात नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.