Move to Jagran APP

सड़क हादसे में कांस्टेबल सहित तीन की मौत

थाना सिभावली क्षेत्र के एनएच-9 पर रविवार तड़के एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ एक अन्य कार पर जा गिरी। हादसे में वाहन सवार एक पुलिस कांस्टेबल सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दरोगा और महिला कांस्टेबल सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिसकर्मी

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 07:46 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 06:03 AM (IST)
सड़क हादसे में कांस्टेबल सहित तीन की मौत
सड़क हादसे में कांस्टेबल सहित तीन की मौत

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

loksabha election banner

गुरुग्राम से अपहरण के मामले में युवती को बरामद कर और आरोपित को गिरफ्तार कर लखीमपुर खीरी लौट रही पुलिस टीम की कार सिभावली में डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरी तरफ एक अन्य कार से जा टकराई। हादसे में पुलिस टीम की कार में सवार एक कांस्टेबल सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दारोगा और महिला कांस्टेबल सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

रविवार सुबह करीब चार बजे पुलिस टीम की कार जैसे ही सिभावली चीनी मिल गेट के निकट पहुंची तो चालक कार का संतुलन नहीं बना पाया। कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी तरफ जा रही एक अन्य कार के ऊपर जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को बॉडी काटकर बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने पुलिस की कार के चालक जनपद लखीमपुर खीरी के रमवापुरा सैमरी निवासी महराज अली व अपहरण के मामले में आरोपित रिकू उर्फ जसवंत, थाना धौरारा में तैनात और जनपद बागपत के थाना बालैनी क्षेत्र के गांव मतानतनगर के मूल निवासी कांस्टेबल सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि थाना धौरारा में तैनात व जनपद कानपुर के थाना घाटमपुर क्षेत्र के पड़री के मूल निवासी दारोगा धर्मेद्र यादव, महिला कांस्टेबल दीपिका मुतैना, जनपद लखीमपुर खीरी के थाना धौरारा क्षेत्र के रमवापुरा सैमरी निवासी अपहृत रेखा व दूसरी कार के चालक मुरादनगर क्षेत्र के गांव सुराना निवासी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल दारोगा धर्मेद्र सिंह यादव ने बताया कि उनके थाना धौरारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को उसी के गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। युवती के स्वजन की तहरीर पर अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार देर रात उन्होंने अपनी टीम के साथ युवक-युवती को हरियाणा के गुरुग्राम में दबिश देकर बरामद किया था। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मृतक व घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिए हैैं। घायलों की हालत में सुधार है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-----

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कांस्टेबल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

- सड़क दुर्घटना में मारे गए कांस्टेबल सचिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसपी संजीव सुमन, एएसपी सर्वेश कुमार, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, गढ़ सीओ पवन कुमार, पिलखुवा सीओ तेजवीर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें। पुलिसकर्मियों ने सिपाही के शव पर फूल अर्पित किए और सम्मान के साथ सलामी दी। एसपी व एएसपी अधिकारियों ने सिपाही की अर्थी को कंधा भी दिया। पुलिस की गाड़ी में सिपाही के शव को उसके गांव के लिए रवाना किया गया।

-----

कांस्टेबल के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

- मृतक कांस्टेबल के पिता रामपाल ने बताया कि तीन पुत्रों में सचिन सबसे बड़ा था। वर्ष 2011 में सचिन की शादी रजनी के साथ हुई थी। सचिन का पांच वर्षीय पुत्र अरनव हैं। लॉकडाउन से पहले सचिन आखिरी बार घर आया था। लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि सचिन अब कभी फिर घर लौटकर नहीं आएगा। मौत की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को मिली तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.