व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग
संस राठ एटा अलीगंज के व्यापारी संतोष गुप्ता की हत्या को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने न

संस, राठ : एटा अलीगंज के व्यापारी संतोष गुप्ता की हत्या को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी संदीप गुप्ता सीमेंट और ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे। बताया कि व्यापारी अलीगढ़ गए थे। देर रात उनकी हत्या कर दी गई थी। बताया कि व्यापारी संदीप गुप्ता अपनी सुरक्षा को लेकर हत्या से पहले डीआईजी से मिलकर लौट रहे थे। ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शिवसरन सोनी, उमाशंकर गुप्ता, प्रमोद बजाज, मुहम्मद अनवार, अमरजीत अरोरा, देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अरूण सोनी, मनोज कुमार व्यापारी शामिल रहे।
Edited By Jagran