संवाद सहयोगी, राठ : कस्बे की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पांच दिन तक आपूर्ति कम मिलेगी। पावर स्टेशनों को व्यवस्था के लिए पावर सब स्टेशन में 40- 40 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इनसे राठ नंबर 1, राठ नंबर दो, रिहुंटा, मुस्कुरा, गोहांड और नौरंगा को बिजली आपूर्ति की जाती है।
कस्बे की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विभाग ने 40 के स्थान पर 63 एमबीए का ट्रांसफार्मर की उपलब्धता करा दी गई है। शनिवार को ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जयवीर सिंह के नेतृत्व में आगरा से मैकेनिकों की टीम लगी हुई है। अधिशासी अभियंता विमल कुमार ने बताया कि 275 लाख रुपये की लागत से गुजरात से आए 63 एमबीए के ट्रांसफार्मर से बिजली दुरुस्त मिलेगी। राठ की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जर्जर लाइनों को बदला जा रहा है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। 132 पावर सबस्टेशन के इंचार्ज राजू तिवारी ने बताया कि पांच दिन तक ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया जाएगा। इस दौरान बदल बदल कर स्टेशनों की बिजली कटौती की जाएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे