Move to Jagran APP

ब्लाक की चार में से एक सीट पर ही जीत पाई भाजपा

संस भरुआ सुमेरपुर ब्लाक की चार जिला पंचायत सीटों पर भाजपा से बगावत कर मैदान मे उतरे प्र

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST)
ब्लाक की चार में से एक सीट पर ही जीत पाई भाजपा
ब्लाक की चार में से एक सीट पर ही जीत पाई भाजपा

संस, भरुआ सुमेरपुर : ब्लाक की चार जिला पंचायत सीटों पर भाजपा से बगावत कर मैदान मे उतरे प्रत्याशियों ने भाजपा की जीत मे रोड़ा अटकाकर भाजपा प्रत्याशियों का बंटाधार कर दिया। यही कारण रहा कि भाजपा चार में से एक ही सीट जीत सकी। एक सीट में सपा, एक मे बसपा और एक में निर्दलीय ने बाजी मारी है। इंगोहटा सीट पर भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। यहां के प्रत्याशी की मतदान के बाद कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। ब्लाक मे जिला पंचायत की चार सीटें छानी, पौथिया, टेढ़ा व इंगोहटा थी। चारों सीटों पर भाजपा के दिग्गज टिकट के दावेदार थे लेकिन कुछ लोग टिकट से वंचित कर दिए गए। इससे यह लोग बगावत करके मैदान में कूद गए। छानी सीट पर भाजपा से बगावत करके सचिन सेंगर एवं शिवाकांत पांडे मैदान में आ डटे और भाजपा के रामबिहारी कुशवाहा के मतों पर डाका डालकर सचिन सेंगर 1882 मत व शिवाकांत पांडे ने 1428 मत झटक लिए। दोनों ने भाजपा प्रत्याशी को 3270 मतों का नुकसान पहुंचाया। रामबिहारी कुशवाहा को 3193 मत ही प्राप्त हुए और उनकी स्थिति तीसरे नंबर की हो गई। इस सीट पर सपा की सुमन हरगोविद प्रजापति ने 5966 मत बटोरकर जीत हासिल कर ली। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पुनीत पालीवाल ने दूसरे स्थान पर रहकर 3245 मत प्राप्त किए। निर्दलीय महेश शिवहरे ने 1781 मत बटोरे। इसी तरह इंगोहटा सीट पर निर्दलीय दुष्यंत सिंह ने 5730 मत प्राप्त करके सपा के नईम खान को अंतिम समय में 1229 मतों से पराजित किया। नईम खान को 4501 मत प्राप्त हुए। यहां पर दूसरे निर्दलीय हरिशरण सिंह को 3101 मत प्राप्त हुए। बसपा समर्थित बृजलाल वर्मा ने 3087 मत प्राप्त किए। भाजपा समर्थित अमित भदौरिया कि यहां पर हालत बेहद खराब रही। इनको महज 1893 मत मिले। मतदान के बाद कोरोना से इनकी मौत हो चुकी है। टेढ़ा सीट पर भाजपा से बगावत करके निषाद पार्टी की सुनीता निषाद मैदान में आ डटी थी। सुनीता निषाद ने इस सीट पर 3269 मत बटोरे। भाजपा समर्थित मिथिलेश कुमारी निषाद को 3222 मतों से ही संतोष करना पड़ा और चौथे स्थान पर खिसक गईं। तीसरे स्थान पर लोकतांत्रिक जनसत्ता दल समर्थित निशा साहू रहीं। इन्होंने 4006 मत बटोरे। इस सीट पर बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर रामफूल निषाद की पत्नी रामदुलारी निषाद ने 6779 मत बटोरकर सपा समर्थित पुष्पा प्रजापति को 1243 मतों से हराया। पुष्पा प्रजापति को 5536 मत मिले। मिथिलेश कुमारी निषाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की करीबी रिश्तेदार हैं। पौथिया सीट पर भाजपा अपनी नाक बचाने में सफल रही। यहां पर भाजपा से बगावत करके मैदान में आए भानु प्रताप निषाद ने भाजपा समर्थित हरिओम सिंह सेंगर की जीत की राह में आ गये लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत इनकी नैया पार लग गई। इस सीट पर हरिओम सिंह सेंगर ने 6352 मत पाकर भानु प्रताप निषाद को 1842 मतों से हराया। भानु प्रताप को 4460 मत प्राप्त हुए। सपा की नीलम सचान 1044 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। नीलम सचान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की करीबी रिश्तेदार हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.