Move to Jagran APP

SantKabir Nagar Panchayat Election Voting News: संतकबीर नगर में 60 फीसद मतदान, देर शाम तक बूथों पर लगी रही लाइन

SantKabir Nagar Panchayat Election Voting News संतकबीर नगर में एक बजे तक 37.55 फीसद वोट पड चुके हैं। जनपद में छि‍टपुट घटनाओं की सूचना है। हलांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद है। सुबह नौ बजे तक करीब आठ फीसद वोट पड़े थे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:44 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:43 PM (IST)
SantKabir Nagar Panchayat Election Voting News: संतकबीर नगर में 60 फीसद मतदान, देर शाम तक बूथों पर लगी रही लाइन
संतकबीर नगर में एक बूथ पर लाइन में लगे मतदाता। - जागरण

संतकबीर नगर, जेएनएन। संतकबीर नगर जिले में गुरुवार की सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ तो कुछ बूथों पर 7.30 पर मतदान शुरू हुआ। जनपद के मेंहदावल, सांथा, बेलहर, बाघोली, खलीलाबाद सहित 9 बूथों पर वोट डाले जा रहे है। जनपद के 12 लाख 58 हजार 210 मतदाता प्रधान पद के 4545, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 3992, जिला पंचायत सदस्य पद के 509 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। समूचे जनपद में कुछ 2036 मतदान केंद्र इसके लिए बनाए गए है। 

prime article banner

संतकबीर नगर में 60 फीसद मतदान

जनपद में अभी एक दर्जन बूथों पर मतदान हो रहा है। उम्‍मीद है क‍ि रात आठ बजे तक मतदान खत्‍म हो जाएगा। शाम पांच बजे तक जनपद के 60 फीसद मतदान हुआ था। शाम छह बजे तक कुछ बूथों पर लोग कतार में हैं। अध‍िकतर बूथों पर मतदान खत्‍म हो चुका है और वहां से मतदानकर्मी बैटेल बाक्‍स जमा कराने के लि‍ए अपने नि‍र्धारति स्‍थलों पर पहुंच रहे हैं।

 

3:30 PM : तीन बजे तक 49:91 फीसद मतदान

तीन बजे तक 49:91 फीसद मतदान हुआ है। सबसे अधि‍क 53: 25 फीसद पौली ब्‍लाक में और सबसे कम मतदान सांथा ब्‍लाक में 46: 64 फीसद हुआ है। अभी भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं।

1:30 PM : छिटपुट घटनाओं के बीच एक बजे तक 37.55 फीसद मतदान

संतकबीर नगर में एक बजे तक 37.55 फीसद वोट पड चुके हैं। जनपद में छि‍टपुट घटनाओं की सूचना है। हलांकि प्रशासन पूरी तरह से मुस्‍तैद है। सुबह नौ बजे तक करीब आठ फीसद वोट पड़े थे। दिन में 11 बजे तक 22.31 फीसद वोट पड़े थे। बूथों पर लंबी कतारें हैं। खलीलाबाद के कौवाटार बूथ पर फर्जी वोटिंग की सूचना पर कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ था। इसी प्रकार सांथा ब्लाक के हकीमराई में नाबालिग के वोट पड़ने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। ईंट-पत्थर चले लेकिन पुलिस ने मामला संभाल लिया।

11:30 AM : 11 बजे तक 22:31 फीसद मतदान

संतकबीर नगर जिले में में 11 तक 22:31 फीसद मतदान हुआ। इस बीच मतदान तेजी से हो रहा है। लंबी कतारें लगी हैं। सुबह के समय मतदान ध‍ीमा था, दस बजे के बाद से मतदान ने जोर पकड़ा ओर अब बूथों पर लंबी लाइनें लगी हैं। जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

10:40 AM : दस बजे तक दस फीसद मत पड़े

दस बजे तक दस फीसद वोट पड चुके हैं। बूथों पर लंबी लाइने लगी हैं। जनपद के नौ ब्‍लाकों में सबसे अधि‍क वोट सांथा ब्‍लाक में 35 फीसद पडा है। सबसे कम मेंहदावल ब्‍लाक में साढे चार फीसद वोट डाला गया है।

10:30 AM : खलीलाबाद में मात्र 2 फीसद मतदान

संत कबीर नगर में 9:30 बजे तक 4.5 फीसद वोट पड़ चुके हैं। धनघटा तहसील में 7 फीसद और खलीलाबाद तहसील में अभी तक मात्र 2 फीसद वोट पड़ा है।

9:30 AM: डीएम, एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डॉ कौस्तुभ ने लिया मेंहदावल के पसाई मतदान केंद्र का जायजा। शांतिपूर्ण मतदान करने का निर्देश, कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने पर दिया जोर।

मेंहदावल में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने कमान संभाली है। वो सुबह 7 बजे ही मेंहदावल के कुछ बूथों पर पहुंच गए। पीठासीन अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया। अति संवेदनशील बूथों पर स्थानीय पुलिस के अलावां एसएसबी के जवान भी लगाए गए है। एक दिन पूर्व बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। अधिकारियों ने निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर उन्हें जागरूक भी किया था। जनपद के 34 स्थानों पर 24 घण्टे पूर्व बेरिकेटिंग लगाकर जनपद की सीमाओं को सील किया गया है। बार्डर पर भी पुलिस का पहरा है। बूथों पर प्रत्याशी भी मौजूद है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश

मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारी, मतदाताओं को व पोलिंग एजेंट को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त दिशा- निर्देश जारी किया गया है। मास्क लगाकर ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई है। फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें भी बंद है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थान भी बंद है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है। जनपद के सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया है। पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय है। कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। - दिव्या मित्तल, जिला निर्वाचन अधिकारी।

मतदान के लिए 17 विकल्प 

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 17 विकल्प निर्धारित किए हैं। इसमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केंद्र सरकार, स्थानीय निकाय व कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचानपत्र, बैंक, पोस्ट आफिस का फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त किसान बही, पेंशन बुक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाणपत्र, फोटोयुक्त मनरेगा जाबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी सरकारी पहचानपत्र तथा राशन कार्ड विकल्प के रूप में शामिल हैं। इसमें एक पहचानपत्र होने पर मतदाता वोट डाल सकते हैं। 

दिक्कत होने पर इस नंबर पर करें फोन 

प्रेक्षक रतिभान- मोबाइल नंबर 9454416207

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल-मोबाइल नंबर 9454417529

एसपी डा. कौस्तुभ-मोबाइल नंबर 9454400283

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ङ्क्षसह-मोबाइल नंबर 9454417600

एएसपी संतोष कुमार सिंह-मोबाइल नंबर 9454401071

कलेक्ट्रेट-कंट्रोल रूम-लैंडलाइन नंबर 05547-297226


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.