Move to Jagran APP

यूपी सरकार एक साथ करवाएगी 21 हजार शादियां, सहयोग राशि भी ब‍ढ़ी Gorakhpur News

यूपी के समाज कल्याण व अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि नवंबर में 21 हजार जोड़ों की शादियां एक साथ कराई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 03:01 PM (IST)
यूपी सरकार एक साथ करवाएगी 21 हजार शादियां, सहयोग राशि भी ब‍ढ़ी Gorakhpur News
यूपी सरकार एक साथ करवाएगी 21 हजार शादियां, सहयोग राशि भी ब‍ढ़ी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के प्रभारी मंत्री तथा समाज कल्याण व अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि अब तक 28 लाख से ज्यादा बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। दो अक्टूबर व 26 जनवरी को एकमुश्त समाधान योजना के तहत उनके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी। गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 35 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई है। अभी तक 54 हजार से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। नवंबर में 21 हजार जोड़ों की शादियां एक साथ कराई जाएंगी।

loksabha election banner

स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा गोरखपुर

प्रभारी मंत्री ने कहा कि गोरखपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे एम्स में ओपीडी का कार्य शुरू हो चुका है, अप्रैल 2020 तक सभी कार्य पूरा करा लिया जाएगा। बीआरडी मेडिकल कालेज में 500 बेड के बाल रोग चिकित्सालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बन जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। 257 करोड़ रुपये से 121 एकड़ में बन रहे चिडिय़ाघर का कार्य दिसंबर में पूर्ण हो जाएगा।

गोरखपुर में शुरू होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी

उन्होंने बताया कि रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का कार्य जुलाई 2020 में पूरा होगा। इसके पूर्ण हो जाने से युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, अवस्थापना व औद्योगिक विकास, राजकीय पालीटेक्निक सहजनवां के निर्माण से जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। पर्यटकों को सुगम मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जंगल कौडिय़ा से कालेसर, गोरखपुर-वाराणसी मार्ग व गोरखपुर-सोनौली मार्ग को फोर लेन में तब्दील किया जा रहा है। इससे विदेशी सैलानियों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.