Move to Jagran APP

गोरखपुर से होकर जाने वालीं दो ट्रेन निरस्त, यहां देखें गोरखपुर के विमानों का शिड्यूल

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें से दो ट्रेनें गोरखपुर होकर जाती हैं। यहां देखें गोरखपुर से दिल्‍ली मुंबई कोलकाता हैदराबाद को जाने वाली फ्लाइट का शिड्यूल।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 08:29 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 07:36 PM (IST)
गोरखपुर से होकर जाने वालीं दो ट्रेन निरस्त, यहां देखें गोरखपुर के विमानों का शिड्यूल
गोरखपुर से होकर जाने वालीं दो ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तो कुछ मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

loksabha election banner

यह ट्रेन हुुईंं निरस्त 

रविवार को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल अंबाला से तथा 22 नवंबर को चलने वाली 04623 सहरसा-अमृतसर, 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 22 नवंबर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस दिल्ली में ही रुक जाएगी। 22 नवंबर को चलने वाली 05910 लालगढ़़-डिब्रूगढ़ स्पेशल परिवॢतत मार्ग हनुमानगढ़- हिसार-भिवानी- रोहतक के रास्ते चलेगी। 

अपने तय शेडयूल पर उड़ेंगे विमान 

आज तीन अलग-अलग विमानन कंपनियों की फ्लाइट अपने तय समय पर गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.30 बजे दिल्ली से गोरखपुर आएगी जो यहां से सुबह 10.30 बजे दिल्ली के प्रस्थान करेगी। इसके अलावा स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 11.00 बजे गोरखपुर आएगी जो सुबह 11.30 बजे यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया का जहाज दोपहर बाद 03.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगा जो शाम 04.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दिल्ली के लिए यह अंतिम फ्लाइट होगी। इसके अलावा मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर  12.00  बजे गोरखपुर आएगी। यह यहां से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। स्पा

स्‍पाइस जेट की फ्लाइट

स्‍पाइस जेट की फ्लाइट दोपहर 01.20 बजे गोरखपुर आएगी जो दोपहर 02.00 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। इसके अलाव एक अन्य फ्लाइट दोपहर बाद 03.45 बजे आकर यहां से शाम 04.20 बजे मुंबई जाएगी। हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट दोपहर 02.20 बजे आएगी जो चालीस मिनट बाद 03.00 बजे यहां से उड़ान भरेगी। कोलकाता से आने वाली फ्लाइट दोपहर 11.10 बजे आकर यहां से दोपहर 1.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह प्रयागराज से 11.40 बजे आने वाली फ्लाइट 12.20 बजे जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.