विधानसभा चुनाव 2022 : मतदान कार्मिकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
सीडीओ इंद्रजीत सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जुबिली इंटर कालेज पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। मतदान कर्मियों को ईवीएम इंस्टाल करने मॉक पोल कराने मतदान के बाद सील करने व जमा करने का प्रशिक्षण दिया गया।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27 जनवरी को राजकीय जुबिली इंटर कालेज में शुरू हो गया। प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर के साथ सामान्य प्रशिक्षक भी किए गए तैयार
सुबह 9.30 बजे तक मतदान कर्मी प्रशिक्षण के लिए बुला लिए गए हैं। प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के साथ सामान्य प्रशिक्षक भी तैनात किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जुबिली इंटर कालेज पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। मतदान कर्मियों को ईवीएम इंस्टाल करने, मॉक पोल कराने, मतदान के बाद सील करने व स्ट्रांग रूम में जमा करने का प्रशिक्षण दिया गया।
28 कक्षों में एक साथ हो रहा प्रशिक्षण
राजकीय जुबिली इंटर कालेज के 28 कक्षों में एकसाथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन कक्षों में 32 कर्मचारियों को बुलाया गया है। तीन मास्टर ट्रेनर एवं एक सामान्य प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहले चरण में 10 हजार 500 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण प्रभारी/जिला बचत अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि अभी दूसरे एवं तीसरे चरण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
22 हजार 500 कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी
इस बार चुनाव में 22 हजार 500 कर्मियों की मतदान के लिए डयूटी लगाई गई है। पहले चरण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण होगा। दूसरे चरण में अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद पोलिंग पार्टियां बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियां गठित करने के बाद भी उन्हें बूथों की जानकारी नहीं दी जाएगी। किस पोलिंग पार्टी को किस विधानसभा के किस बूथ पर जाना है, यह जानकारी पोलिंग पार्टी रवाना होने के दिन ही दी जाएगी। उसी दिन साथ ले जाने वाले ईवीएम का नंबर भी बताया जाएगा।
Edited By Navneet Prakash Tripathi