Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 6 July 2020: संकट में तत्‍काल मदद को पहुंचेगी यह शेरनी दस्‍ता, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

Top Gorakhpur News of the Day 6 July 2020 6 July 2020 सोमवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 04:00 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 03:46 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 6 July 2020: संकट में तत्‍काल मदद को पहुंचेगी यह शेरनी दस्‍ता, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिखाई हरी झंडी
Top Gorakhpur News Of The Day, 6 July 2020: संकट में तत्‍काल मदद को पहुंचेगी यह शेरनी दस्‍ता, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की सोमवार 6 July 2020 की प्रमुख खबराें में संकट में तत्‍काल मदद को पहुंचेगी यह शेरनी दस्‍ता, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिखाई हरी झंडी खबर चर्चा में रही। इसके अलावा मंगलकामना के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर किया रुद्राभिषेक, CAA मामले में पुलिस ने 32 आरोपितों के विरुद्ध दाखिल की चार्जशीट, सौर ऊर्जा से जगमगा रहे NER के समपार फाटक, दो साल में तैयार हुई 67 लाख यूनिट बिजली, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, टीम वर्क से पूरा हुआ एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्‍य, Coronavirus: फेसमास्क पहने यात्रियों का ही बुक होगा टिकट, नहीं चलेगी लापरवाही, मुख्यमंत्री तक पहुंचा गीडा में जमीन की कीमत बढ़ाने का मामला, लॉकडाउन बंद हो गया था कारोबार, उधार नहीं चुका पाया तो दे दी जान और Live Coronavirus Gorakhpur News Updates: कुशीनगर में सात, सिद्धार्थनगर में तीन नए केस मिले खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

संकट में तत्‍काल मदद को पहुंचेगी यह शेरनी दस्‍ता, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर से शेरनी दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंदिर से निकलकर यह दस्ता महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुलिस लाइन परिसर में पहुंचा। अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शेरनी दस्ते की दहाड़ सुनने को मिलेगी। इससे महिला अपराधों में कमी आएगी। चेन छिनैती सहित तमाम अपराधिक गतिविधियां थमेंगी।

मंगलकामना के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर किया रुद्राभिषेक

गोरखपुर। दो दिन के दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन व पहले सोमवार की सुबह दो स्थानों पर रुद्राभिषेक किया और मंगलकामना की। सुबह की नियमित पूजा के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले मानसरोवर मन्दिर गए और वहां शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। दूसरा रुद्राभिषेक उन्होंने गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में किया।

CAA मामले में पुलिस ने 32 आरोपितों के विरुद्ध दाखिल की चार्जशीट

गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए उपद्रव के मामले में दर्ज मुकदमे में छह माह बाद कोतवाली पुलिस ने 32 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में गोरखपुर जोन में 13 मुकदमे दर्ज हुए थे। अन्य जिलों में काफी पहले चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। गोरखपुर पुलिस इसमें रुचि नहीं दिखा रही थी। शासन ने इस मामले में एडीजी जोन दावा शेरपा से रिपोर्ट मांगी थी। तब पता चला कि पुलिस ने अभी चार्जशीट दाखिल ही नहीं किया है। एडीजी जोन की फटकार के बाद यहां की पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है।

सौर ऊर्जा से जगमगा रहे NER के समपार फाटक, दो साल में तैयार हुई 67 लाख यूनिट बिजली

गोरखपुर। ऊर्जा संरक्षण की तरफ पूर्वोत्तर रेलवे ने अहम कदम बढ़ाया है। लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के 543 समफार फाटक सौर ऊर्जा से जगमगाने लगे हैं। गोरखपुर सहित तीनों मंडल के 81 रेलवे स्टेशनों पर साेलर लाइट लगा दिए गए हैं।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, टीम वर्क से पूरा हुआ एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्‍य

गोरखपुर। वन महोत्सव अभियान के तहत एक दिन में 25 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। गोरखनाथ मंदिर में पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जज्बे और टीम वर्क से ही संभव हो सका है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अभियान की जारी रखने की अपील भी की, साथ ही उम्मीद जताई कि इस सत्र में पौधारोपण का आकड़ा 35 करोड़ तक पहुंचेगा।

Coronavirus: फेसमास्क पहने यात्रियों का ही बुक होगा टिकट, नहीं चलेगी लापरवाही

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम के नोडल अधिकारी जयदीप वर्मा ने रेलवे बस डिपो और कचहरी बस डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान बस डिपो में बेतरतीब खड़ी बसों को देख भड़क उठे। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि संक्रमण को देखते हुए यात्रियों के साथ चालकों और परिचालकों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें। कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी।

मुख्यमंत्री तक पहुंचा गीडा में जमीन की कीमत बढ़ाने का मामला

गोरखपुर। गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में जमीन की कीमत 54 फीसद तक बढ़ाने का मामला रविवार को मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। उद्यमियों की ओर से चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजितसरिया एवं पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

लॉकडाउन बंद हो गया था कारोबार, उधार नहीं चुका पाया तो दे दी जान

गोरखपुर। सहजनवां इलाके के बेलौरा निवासी शिवम पांडेय की रविवार को घर में छत के कुंडे से लटकता शव मिला है। परिजनों का कहना है कि सूदखोरों के उत्पीडऩ से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है। लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से कर्ज में ली गई रकम का ब्याज नहीं चुका पा रहा था। ब्याज के लिए सूदखोर उस पर लगातार दबाव बनाए हुए थे और बार-बार धमकी दे रहे थे।

Live Coronavirus Gorakhpur News Updates: कुशीनगर में सात, सिद्धार्थनगर में तीन नए केस मिले

गोरखपुर। कुशीनगर में सोमवार को कोरोना के सात नए केस मिले हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है। सीएमओ डॉक्टर एनपी गुप्त ने बताया कि सभी के बारे में जानकारी एकत्रित कर गाँव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है। संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। बताया कि अब तक पाँच की मौत हुई है और 103  लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.