Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 01 December 2020: जनरल बिपिन रावत चार दिसंबर को गोरखपुर आएंगे, एड्स पीडि़तों की मदद कर रहे एचआइवी संक्रमित

Top Gorakhpur News Of The Day 01 December 2020 गोरखपुर-बस्‍ती मंडल की अपराध राजनीति कार्यक्रम एवं विशेष खबरों की तुरंत जानकारी के लिए पढ़ जागरण डाट काम की खबरें। अपडेट रहने के लिए कृपया बने रहें हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 07:30 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 07:30 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 01 December 2020: जनरल बिपिन रावत चार दिसंबर को गोरखपुर आएंगे, एड्स पीडि़तों की मदद कर रहे एचआइवी संक्रमित
ये जनरल बिपिन रावत की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह हर बार की तरह इस बार भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सात दिन तक चलने वाले समारोह की शुरूआत चार दिसंबर से हो रही है। समापन यानी मुख्य समारोह व पुरस्कार वितरण 10 दिसंबर को गोरखनाथ मंदिर में होगा। एचआइवी पीडि़त होने के बावजूद कुशीनगर के एक व्यक्ति ने खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया फिर सोसाइटी बनाकर एड्स पीडि़तों की मदद शुरू की। गोरखपुर में 100 से अधिक एड्स रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया। विश्व में एड्स के 20 से 30 मरीजों में टीबी होने के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि गोरखपुर में यह सिर्फ 10 फीसद है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज के एड्स सेंटर में अब तक 20 हजार एड्स रोगी रजिस्टर्ड हैं। इसमें केवल गोरखपुर के पांच हजार हैं। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में दोहपर बाद दो बजे तक 59.12 फीसद वोट पड़ चुके हैं। यातायात पुलिस के रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2020 में एक जनवरी से 29 नवंबर तक करीब साढ़े चार करोड़ रुपए जुर्माना जमा कराया गया। नवंबर माह में 29 तारीख तक कुल 24.81 लाख रुपये का जुर्माना हुआ तो अक्टूबर में 32.06 लाख रुपये का शमन शुल्क लोगों ने दिया।

loksabha election banner

जनरल बिपिन रावत चार दिसंबर को गोरखपुर आएंगे , जानें-क्‍या है कार्यक्रम

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक सप्ताह समारोह हर बार की तरह इस बार भी पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सात दिन तक चलने वाले समारोह की शुरूआत चार दिसंबर से हो रही है। समापन यानी मुख्य समारोह व पुरस्कार वितरण 10 दिसंबर को गोरखनाथ मंदिर में होगा। चार दिसंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह और शोभायात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत होंगे। कोविड संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में इस बार विद्यार्थियों को मौजूदगी सीमित कर दी गई है।

संचालन समिति के सदस्य डा. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम महाराणा प्रताप इंटर कालेज में और मुख्य महोत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होगा। उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जनरल विपिन रावत महाराणा प्रताप इंटर कालेज में नए बने भव्य सभा मंच का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह मंच पर मौजूद गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमाओं का लोकार्पण भी करेंगे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े आयोजनों के लिए कालेज में एक स्थायी मंच का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में परंपरागत रूप से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षण संस्थानाओं के विद्यार्थियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कोविड को देखते हुए कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है। डा. राव ने बताया कि कोविड के चलते इस बार समारोह के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को शामिल नहीं किया गया है। इस बार केवल योगासन, चित्रकला, प्रश्नमंच, संत वचन, हिंदी आशुभाषण, सामान्य ज्ञान, हिंदी निबंध, कंप्यूटर प्रश्नमंच, श्रीमद्भगवद्गीता, भाषण, श्रीरामचरितमानस, संगीत गायन, गोरखवाणी, उदीयमान कवि गोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेताओं को 10 दिसंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

शहर में जाम की समस्या और कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए कार्यक्रम संचालन समिति ने इस बार शोभायात्रा का पथ छोटा कर दिया है। इस बार शोभा यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कालेज के पूर्वी द्वार से निकल कर गणेश चैराहा, कचहरी चैराहा होते हुए जिला परिषद स्थित पूर्वी द्वार से कालेज में पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। पहले यह विजय चैराहा और बैंक रोड से घूमकर आती थी। शोभायात्रा में एक हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। हर बार इनकी संख्या 10 हजार होती थी। उद्घाटन परिसर में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के 2000 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।

संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर होने वाले पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हमेशा की तरह पांच स्वर्ण पदकों का वितरण भी किया जाएगा। गुरु गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक श्रेष्ठतम शैक्षणिक संस्था को मिलेगा जबकि श्रेष्ठतम शिक्षक बाबा गंभीरनाथ स्वर्ण पदक से नवाजे जाएंगे। श्रेष्ठतम स्नातकोत्तर विद्यार्थी को महंत दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक और श्रेष्ठतम स्नातक विद्यार्थी को महंत अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक दिया जाएगा। हाईस्कूल-इंटर के श्रेष्ठतम विद्यार्थी को महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। इसके अलावा शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में 11 स्मृति पदक भी दिए जाएंगे।

सोसाइटी बनाकर एड्स पीडि़तों की मदद कर रहे एचआइवी संक्रमित Gorakhpur News

एचआइवी पीडि़त होने के बावजूद कुशीनगर के एक व्यक्ति ने खुद को मानसिक रूप से मजबूत किया फिर सोसाइटी बनाकर एड्स पीडि़तों की मदद शुरू की। गोरखपुर में 100 से अधिक एड्स रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया। अभी 9500 लोगों को जोड़कर उन्हें खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलवाते हैं।

कुशीनगर के यह व्यक्ति 1999 में एचआइवी पाजिटिव हुए। 2007 में कुशीनगर वेलफेयर फार पीपुल्स लीविंग एड्स सोसाइटी का निर्माण किया। कुशीनगर के साथ उसकी एक शाखा (विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर) गोरखपुर में कार्य कर रही है। इसकी जिम्मेदारी अकबर अली को सौंपी है। गोरखपुर में अब तक सरकारी योजनाओं के तहत 100 एड्स पीडि़तों को ट्रेनिंग दिलाई गई। 85 को निजी कंपनियों में नौकरी मिल गई है। 15 ने अपना रोजगार शुरू किया है। वह कहते हैं कि जीवन फूल जैसा क्षणिक है। इसे जितना उत्सवपूर्ण ढंग से जिया जाए, उतना ही सार्थक है। सोसाइटी के जरिये लोगों को इसी तरह जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है।

सरकारी योजना के तहत जिला महिला कल्याण समिति द्वारा हर एड्स पीडि़त ब'चों को छह हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाती है। इनकी उम्र शून्य से लेकर 17 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक 22 ब'चों को इस योजना से जोड़ा गया है।

विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर ने 17 एचआइवी संक्रमित जोड़ों की शादी कराकर उनके जीवन में खुशियां भर दी है। पिछले दिनों एक सरकारी कर्मी की शादी कराई गई है। हालांकि संक्रमित युवक ने पढ़ी-लिखी लड़की से शादी का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए संस्था के सदस्यों को काफी भागदौड़ करनी पड़ी। विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर के परियोजना समन्‍वयक अकबर अली का कहना है कि एचआइवी पाजिटिव के साथ निगेटिव लोग काम कर सकते हैं, उन्हें संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। गोरखपुर में 100 पीडि़त, आम लोगों के बीच रहकर काम कर रहे हैं। भेदभाव व छुआछूत की धारणा बदलनी होगी। एड्स पीडि़तों को समाज की सहानुभूति की जरूरत है।

गोरखपुर में एड्स के पांच हजार रोगी, मरीजों के लिए जानलेवा है टीबी Gorakhpur News

एड्स के मरीजों के लिए टीबी की बीमारी जानलेवा है। इसलिए सरकार ने अनिवार्य कर दिया है कि एड्स के मरीजों की टीबी व टीबी के मरीजों की एड्स जांच कराई जाए। विश्व में एड्स के 20 से 30 मरीजों में टीबी होने के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि गोरखपुर में यह सिर्फ 10 फीसद है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज के एड्स सेंटर में अब तक 20 हजार एड्स रोगी रजिस्टर्ड हैं। इसमें केवल गोरखपुर के पांच हजार हैं। इस साल लगभग 600 नए रोगी रजिस्टर्ड हुए हैं। इनमें से 60 में टीबी का संक्रमण मिला है। आठ में मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) व एक में एक्सटेंसिव ड्रग रेजिस्टेंट (एसडीआर) मिला है। एसडीआर वाले मरीज की मृत्यु हो गई है। यह टीबी का अति गंभीर चरण है।

एचआइवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) एक जानलेवा संक्रमण है। आम बोलचाल में इसे एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) कहते हैं। यह हमारी प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता है, जिसकी वजह से हमारा शरीर सामान्य बीमारियों से भी लड़ नहीं पाता है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

एचआइवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध। एचआइवी संक्रमित को लगे सीङ्क्षरज के प्रयोग से। एड्स पीडि़त व्यक्ति का रक्त या रक्त उत्पाद चढ़ाए जाने से। इस बीमारी से पीडि़त प्रसूता से जन्म लेने वाले बच्चे को।

LIVE UP MLC Chunav 2020: अब तक 59.12 फीसद मतदान

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में दोहपर बाद दो बजे तक 59.12 फीसद वोट पड़ चुके हैं।

इस क्षेत्र के लिए 17  जिलों में 198 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। 40164 मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य आज मतपेटिका में बंद कर देंगे। गोरखपुर जिले में 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 6170 मतदाता वाेट डालेंगे। रिटर्निंग आफिसर/मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर एवं एआरओ/जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन मतदान स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

जिले में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डीवी इंटर कालेज दीवान बाजार, अभयनंदन इंटर कालेज, रफी अहमद किदवई इंटर कालेज मोहद्दीपुर, डीवी डीग्री कालेज नसीराबाद, राजकीय जुबिली इंटर कालेज, तुलसीदास इंटर कालेज, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चरगांवा, बापू इंटर कालेज, पिपराइच क्षेत्र पंचायत कार्यालय, चौरीचौरा तहसील कार्यालय, सहजनवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय, भूमिधर इंटर कालेज सिकरीगंज, तहसील कार्यालय बांसगांव, क्षेत्र पंचायत कार्यालय गगहा व गोला क्षेत्र पंचायत कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। विद्यालयों के लोकेशन के अनुसार ही शिक्षकों को उसके नजदीक के मतदान केंद्र वोटिंग की सुविधा दी गई है। सर्वाधिक मतदान केंद्र सदर तहसील क्षेत्र में हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल मौके पर पहुंचकर मतदान का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

सभी केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क पहनकर जाने को कहा जा रहा है। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के टेबल पर सैनिटाइजर भी रखवाया गया है। जो मास्क पहनकर न आएं, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था भी की गई है।

चुनाव में निवर्तमान एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नागेंद्र दत्त त्रिपाठी, विभ्राट चंद कौशिक, अवधेश यादव, रामजन्म सिंह, देशबंधु शुक्ला, रामप्रताप राम, अजय सिंह, अनिल कुमार गौतम, रमेश कुमार विमल, राजीव यादव, लालबहादुर यादव, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह व नागेंद्र प्रताप सिंह के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

गोरखपुर में नियम तोडऩे वालों ने 11 माह में भरा चार करोड़ जुर्माना

यातायात नियमों का पालन करने की बजाय लोग जुर्माना जमा कराना मुनासिब समझते हैं। यातायात पुलिस के रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2020 में एक जनवरी से 29 नवंबर तक करीब साढ़े चार करोड़ रुपए जुर्माना जमा कराया गया। नवंबर माह में 29 तारीख तक कुल 24.81 लाख रुपये का जुर्माना हुआ तो अक्टूबर में 32.06 लाख रुपये का शमन शुल्क लोगों ने दिया।

टीएसआइ ए अंसारी ने बताया कि यातायात माह में एक से 29 नवंबर तक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। पहले सप्ताह में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 25 स्कूलों में गोष्ठी की गई। शहर में 15 चौराहों पर नुक्कड़ नाटक हुआ। हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट न बांधने, शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 16500 लोगों का चालान काटा गया। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.