Move to Jagran APP

नगर आयुक्‍त से कहा, सर, जलभराव दूर कराकर बनवा दें सड़क और नाली

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शहर में जलभराव सड़क-नाली स्ट्रीट लाइट बनवाने और जलापूर्ति सुचारु कराने का मुद्दा छाया रहा। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 19 Jul 2021 06:45 AM (IST)Updated: Mon, 19 Jul 2021 06:45 AM (IST)
नगर आयुक्‍त से कहा, सर, जलभराव दूर कराकर बनवा दें सड़क और नाली
दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर में सवालों का जवाब देते नगर आयुक्त अविनाश सिंह। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शहर में जलभराव, सड़क-नाली, स्ट्रीट लाइट बनवाने और जलापूर्ति सुचारु कराने का मुद्दा छाया रहा। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

सवाल - राप्तीनगर फेज चार में खाली प्लाट में कूड़ा फेंका जा रहा है।

प्रमोद पांडेय, राप्तीनगर फेज चार

जवाब - सभी को निर्देश हैं कि प्लाट की बाउंड्री जरूर करा लें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

सवाल - शहर खुले में शौच से मुक्त घोषित है, लेकिन कूड़ाघाट के महादेवपुरम में अब भी लोग गंदगी फैला रहे हैं।

मनोज मिश्र, महादेवपुरम

जवाब - इलाके के सुपरवाइजर को निगरानी के निर्देश दिए जा रहे हैं। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सवाल - सूरजकुंड के सरस्वती बालिका विद्यालय के पास जलभराव है।

वेद प्रकाश त्रिपाठी, सूरजकुंड कालोनी

जवाब - बारिश ज्यादा होने के कारण दिक्कत है। नगर निगम के सभी अफसर और कर्मचारी जलभराव दूर कराने में जुटे हैं।

सवाल - पादरी बाजार के हनुमंत नगर कालोनी में न सड़क है और न ही नाली बनी है।

संजीव मिश्र, पादरी बाजार

जवाब - हनुमंतनगर कालोनी में नाली बनाने के लिए 15 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। नाली बनने के बाद सड़क बनवाई जाएगी।

सवाल - जलापूर्ति बाधित है।

कांति देवी साहबगंज, धर्मेंद्र कुमार गोरखनाथ

जवाब - जलकल के महाप्रबंधक को समस्या दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

सवाल - रास्ते पर अतिक्रमण है, पानी नहीं निकल पा रहा है। पाइप लग जाए तो समस्या दूर हो जाएगी।

गोपाल मणि त्रिपाठी, पथरा न्यू कालोनी

जवाब - नगर निगम पाइप बिछाएगा और अतिक्रमण भी ध्वस्त कराएगा।

सवाल - 10 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

नीलकमल चांदगोठिया, विंध्यवासिनी नगर

जवाब - यह गंभीर मामला है। कार्यदायी संस्था के अफसरों को स्ट्रीट लाइट बनवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

सवाल - नाला सफाई के बाद सिल्ट छोड़ दी गई थी। सिल्ट फिर से नाले में चली गई। नाले पर अतिक्रमण भी बहुत ज्यादा है।

सुधीर सिंह, राप्तीनगर फेज एक

जवाब - संबंधित अफसर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। नाले का अतिक्रमण ध्वस्त कराया जाएगा।

सवाल - हजारीपुर में सड़क की ईंट निकाल कर छोड़ दी गई है।

रीता अग्रवाल, हजारीपुर

जवाब - संबंधित अवर अभियंता को मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

सवाल - जलभराव बहुत है, कई घरों में पानी घुस गया है।

अरविंद सिंह, वसुंधरा नगर कालोनी सिंघडिय़ा

जवाब - पंपिंग सेट चलाया जा रहा है। सीएंडडीएस के अफसरों को संपवेल का काम पूरा कराने को कहा गया है। नागरिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान कराया जा रहा है।

सवाल - सड़क पर अतिक्रमण कर लोगों ने मकान बना लिए हैं।

अंजनी सिंह, मोहद्दीपुर

जवाब - नगर निगम की टीम भेजकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया जाएगा।

सवाल - धर्मपुर के पीछे कृष्ण वाटिका मैरिज हाल के आगे सड़क नहीं है, जलभराव भी बहुत हो रहा है।

अन्नपूर्णा पांडेय, शाहपुर

जवाब - सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा।

सवाल - महुई सुघरपुर वार्ड के फुलवरिया में जलभराव से नागरिक परेशान हैं।

भाष्कर त्रिपाठी व आरवी वर्मा, फुलवरिया

जवाब - जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

इन्होंने भी किए फोन

बिछिया रामलीला मैदान के गुनागर ने सड़क चौड़ीकरण, शाहपुर आवास विकास कालोनी के गणेश ने जलभराव, राप्तीनगर फेज एक चंद्र विहार कालोनी के ओपी सिंह ने सड़क बनवाने, रामजानकीनगर के शरद कुमार ने क्रास बनवाने, ग्रीन सिटी कालोनी गोरखनाथ के वीएन शुक्ल ने सड़क व नाली बनवाने, हजारीपुर की रीना अग्रवाल ने सड़क बनवाने, शिवनगर कालोनी निवासी सत्यप्रकाश मिश्र ने सड़क बनवाने, धर्मपुर निवासी आशुतोष मिश्र ने सीसी सड़क से अतिक्रमण हटाने, बशारतपुर चंद्रगुप्त नगर निवासी जयशंकर पांडेय ने नाली बनवाने, केशवपुरम कालोनी निवासी नवीन चंद्र श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, दाउदपुर निवासी हरिशंकर सिन्हा, राप्तीनगर फेज चार निवासी पीके सिंह, दस नंबर बोङ्क्षरग निवासी एमके सक्सेना ने सड़क निर्माण के लिए फोन किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.