Move to Jagran APP

Today's Major Programs In Gorakhpur : आज 21 सड़कों का सीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, जानिये और क्‍या-क्‍या होगा

विकास की एक और सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश भर में जिला पंचायतों द्वारा हाट मिक्स से बनने वाले संपर्क मार्गों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा कई कार्यक्रम आयोजित हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 29 Nov 2020 05:30 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2020 05:30 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur : आज 21 सड़कों का सीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, जानिये और क्‍या-क्‍या होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर हाट मिक्स से बनने वाले संपर्क मार्गों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। विकास की एक और सौगात देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश भर में जिला पंचायतों द्वारा हाट मिक्स से बनने वाले संपर्क मार्गों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर में इस तरह की 21 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। कुल 26.48 किलोमीटर लंबाई की इन सड़कों को बनाने पर तीन करोड़ 14 लाख 68 हजार रुपये लागत आने का अनुमान है।

loksabha election banner

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के एनआइसी भवन में जिले के सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधि जिला पंचायत परिसर में स्थित शिलापट्टों का अनावरण करेंगे।

इन सड़कों का होना है शिलान्यास

- गगहा क्षेत्र में ग्राम बेला का यादव टोला संपर्क मार्ग

- बड़हलगंज के कंसापुर में मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य

- बड़हलगंज में कोल्हुआ से बेलसड़ी मार्ग का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य

- उरुवा क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर में कविलासपुर से रग्घूपुर तक नवीनीकरण कार्य

- पाली के ग्राम पुंडा में नवीनीकरण एवं लेपन कार्य

- पिपरौली क्षेत्र में ग्राम बोगा से कुडा बुजुर्ग होते हुए कुड़नी मंदिर तक लेपन एवं नवीनीकरण कार्य

- ब्रह्मपुर में बरही लैला मोड़ से बरही गांव तक नवीनीकरण कार्य

- ब्रह्मपुर में हरैया मार्ग से पिपरामन्नी चौराहे से महुअई मोड़ तक लेपन

- ब्रहमपुर में बरही-झंगहा मार्ग से करही तक लेपन

- सहजनवां के चौतरवा में लेपन कार्य

- सरदारनगर के ग्राम सुरसादेउर बाबा टोला में लेपन कार्य

- भटहट में गुलरिहा बाजार से बूढ़ाडीह तक मरम्मत कार्य

- कैंपियरगंज में घघवा-मरहठा मार्ग में मरम्मत कार्य

- कैंपियरगंज में ग्राम मथौली में संपर्क मार्ग का लेपन कार्य

- कैंपियरगंज में गौरा बखरिया बडुआ संपर्क मार्ग का लेपन कार्य

- कैंपियरगंज में घघवा मरहठा पीएमजीएसआइ मार्ग के बिचउपुर चौराहा से बाराघाट तक लेपन कार्य

- पिपराइच में ग्रामसभा पिपरही से नैयापार पिच रोड तक मरम्मत कार्य

- पिपराइच में यदवापुर से महुअवा संपर्क मार्ग पर लेपन कार्य

- पिपराइच में बसडीला मोड़ से बरसैनी तक लेपन कार्य

- खजनी में ग्राम सैरो गोदाम से बनभरिया टोला तक लेपन कार्य

- खजनी में ग्राम खटैचा बिंदन से तितिल यादव के घर से होते हुए कठैचा टोला होते हुए हरीश्चंद्र के घर तक लेपन कार्य

आयोजित होंगे यह भी कार्यक्रम

- चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) के 50 वें (गोल्डन जुबली) स्थापना दिवस पर विशेष आराधना क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक पर सुबह 9.30 बजे आयोजित होगी। इसके अलावा आमद के इतवार पर विशेष प्रार्थना सभी चर्चों में सुबह दस बजे आयोजित की जाएंगी। उधर, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन को लेकर मतदान एवं मतगणना केंद्रों का अधिकारी 11 बजे से निरीक्षण करेंगे।

आज इस टाइम पर उड़ेगी फ्लाइट (29 नवंबर 2020)

दिल्ली के लिए

इंडिगो

आगमन - सुबह 9.30 बजे

प्रस्थान - सुबह 10.30 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - सुबह 11.00 बजे

प्रस्थान -  सुबह 11.30 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03.35 बजे

प्रस्थान - शाम 04.45 बजे

मुंबई के लिए

इंडिगो

आगमन - दोपहर  12.00  बजे

प्रस्‍थान - दोपहर 12.30 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 01.20 बजे

प्रस्थान - दोपहर 02.00 बजे

आगमन - दोपहर बाद 03.45 बजे

प्रस्थान -  शाम 04.20 बजे

हैदराबाद के लिए

आगमन - दोपहर 02.20 बजे

प्रस्थान -  दोपहर बाद 03.00 बजे

कोलकाता के लिए

आगमन - दोपहर 11.10 बजे

प्रस्थान - दोपहर 1.50 बजे

प्रयागराज के लिए

प्रस्थान : दोपहर 11.40 बजे

आगमन : दोपहर 12.20 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.