Move to Jagran APP

Indian Railways Updated Time Table: कई और ट्रेनों का समय बदला, पांच दिसंबर से संशोधित समय से चलेगी यह ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी व लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के समय में बदलाव किया है। पांच दिसंबर से दोनों ट्रेन संशोधित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। इन गाडि़यों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वालों को कोविड-19 के निर्देश का पालन करना होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 07:05 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 08:51 AM (IST)
Indian Railways Updated Time Table: कई और ट्रेनों का समय बदला, पांच दिसंबर से संशोधित समय से चलेगी यह ट्रेनें
पांच दिसंबर से कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा। - प्रतीकात्‍मकत तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी व लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के समय में बदलाव किया है। पांच दिसंबर से दोनों ट्रेन संशोधित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। इन गाडि़यों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा करने वालों को कोविड-19 के निर्देश का पालन करना होगा।

loksabha election banner

05070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी ऐशबाग से शाम 04.30 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, आनन्दनगर होते हुए रात में 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में सुबह 03.45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर इसी रास्‍ते सुबह 10.40 बजे ऐशबाग पहुंचेगी।

02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी लखनऊ से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर, गोंडा, बस्‍ती होते हुए सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से 10.10 बजे प्रस्‍थान कर देवरिया, सीवान, छपरा, दिघवारा होते हुए दोपहर 2.50 बजे पाटलिपुत्र जंक्‍शन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ विशेष गाड़ी शाम 04.30 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान कर इसी रास्‍ते शाम 7.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 10 मिनट बाद यहां से ट्रेन बस्ती, गोंडा, होते हुए भोर में 2.45 बजे लखनऊ जंक्‍शन पहुंचेगी। मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्‍तर रेलवे पंकज सिंह ने बताया कि दोनों गाडि़यों के चलने के दिन व रेक संरचना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन ट्रेनों का पहले ही बदल चुका है समय

02407 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर कर्मभूमि स्पेशल 9 दिसंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 10.10 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 5.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

02408 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि स्पेशल 4 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9.25 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 4.50 बजे छूटकर शाम 6.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस- बापूधाम मोतिहारी स्पेशल 5 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को रात 11.45 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर बाद 3.5 बजे छूटकर रात 7.45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी।

04009 बापूधाम मोतिहारी- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 06 दिसंबर से प्रत्येक रविवार को रात 9.12 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात 02.40 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 6.15 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

04674 अमृतसर-जयनगर शहीद स्पेशल 1 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे छूटकर रात 12.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

04673 जयनगर-अमृतसर शहीद स्पेशल 03 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सुबह 07.20 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से रात 7.20 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 4.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.