Move to Jagran APP

ट्रेन के इंतजार की आदत डाल लीजिए

गोरखपुर : ट्रेनों का समय पालन ध्वस्त हो गया है। गाड़ियों का विलंबन कम होने की बजाए और लगातार बढ़ता ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 01:11 AM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 01:11 AM (IST)
ट्रेन के इंतजार की आदत डाल लीजिए

गोरखपुर : ट्रेनों का समय पालन ध्वस्त हो गया है। गाड़ियों का विलंबन कम होने की बजाए और लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रेक समय से नहीं मिली तो सोमवार को ही अमरनाथ सहित दो गाड़ियां अचानक निरस्त हो गई। ऐसे में माता दरबार वैष्णव देवी जाने वाली यात्री निराश हो उठे। यात्रियों की परेशानी और बढ़ती ही जा रही है।

loksabha election banner

ट्रेनों के अचानक निरस्त होने से परेशानी और बढ़ जा रही। विलंबित गाड़ियां तो किसी तरह पहुंच भी जा रही हैं। निरस्त होने के बाद कंफर्म टिकट भी नहीं मिल रहा। विलंबित ट्रेन का समय पालन दुरुस्त करने में ही एक सप्ताह लग जा रहा। उसके चलते अन्य गई गाड़ियों का संचलन भी प्रभावित हो जा रहा। ट्रेनों के विलंबन को लेकर आम यात्री ही नहीं रेल प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है। रेकों के समय से नहीं मिलने पर गाड़ियों को निरस्त करना पड़ रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार अपरिहार्य कारणों से सात मई को गोरखपुर से चलने वाली 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस और दरभंगा से रवाना होने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई। आठ मई को जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से गोरखपुर तक निरस्त रहेगी। गोरखपुर से भागलपुर के बीच चलेगी। इसके अलावा 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। नौ को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, दस मई को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद और 11 मई को 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। सीपीआरओ के अनुसार जल्द ही ट्रेनों का संचलन सामान्य हो जाएगा।

---

46 घंटे विलंब से

चली जनसाधारण

रविवार को 15530 जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर से 46 घंटे की देरी से रवाना हुई। इसके अलावा 15904 एक्सप्रेस दस घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस 34 घंटे तथा 12523 एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से चली। यात्री परेशान रहे।

---

लेट चलने वाली कुछ गाड़ियां

- 15904 एक्सप्रेस दस घंटे।

- 12558 एक्सप्रेस 11 घंटे।

- 12524 एक्सप्रेस 18 घंटे।

- 11123 एक्सप्रेस 15 घंटे।

- 11124 एक्सप्रेस 12 घंटे।

- 14674 एक्सप्रेस 13 घंटे।

- 19038 अवधएक्स चार घंटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.