Move to Jagran APP

मुंबई में फंसे लोगों को लाने के लिए तीन जोड़ी और अतिरिक्त ट्रेनों को हरी झंडी Gorakhpur News

मुंबई के विभिन्न स्टेशनों से कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जानकारों के अनुसार आवश्यकता पडऩे पर और ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे में मुंबई के लिए 24 रुटीन स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। प्रतिदिन औसत छह ट्रेनें मुंबई से गोरखपुर आ रही हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 02:02 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 02:02 PM (IST)
मुंबई में फंसे लोगों को लाने के लिए तीन जोड़ी और अतिरिक्त ट्रेनों को हरी झंडी Gorakhpur News
रेलवे ने मुंबई से पूर्वांचल आने वाली ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। मुंबई में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच फंसे पूर्वांचल के लोगों को लाने के लिए रेलवे बोर्ड ने रुटीन के अलावा गोरखपुर के लिए तीन जोड़ी और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी है। ताकि, पिछले साल जैसे हालात न बन सकें और लोग समय रहते अपने घर पहुंच जाएं। मुंबई के अलावा एक जोड़ी ट्रेन पुणे से गोरखपुर के लिए भी चलाई जाएगी।

prime article banner

पहले से ही चल रही हैं ट्रेनें

मुंबई के विभिन्न स्टेशनों से पहले से ही तीन जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जानकारों के अनुसार आवश्यकता पडऩे पर और ट्रेनों की घोषणा हो सकती है। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे में मुंबई के लिए 24 रुटीन स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। प्रतिदिन औसत छह ट्रेनें मुंबई से गोरखपुर आ रही हैं। इन ट्रेनों में रोजाना औसत 15 हजार लोग मुंबई से चलकर पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर उतर रहे हैं। जबकि, करीब छह हजार लोग गोरखपुर में उतर रहे हैं। इसके बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा।

मुंबई से फुल आ रही हैं ट्रेनें

11 अप्रैल को मुंबई से आने वाली 02538 स्पेशल में स्लीपर में 251 वेटिंग, 09033 स्पेशल में जनरल (टूएस) में 316 वेटिंग तथा 02103 स्पेशल एक्सप्रेस के स्लीपर में 155 वेटिंग चल रहा है। आगे की तिथियों में वेटिंग की यही स्थिति है। ऐसे में घर आने के लिए परेशान लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। डर सताने लगा है कि कहीं मुंबई में ही न फंस जाएं। हालांकि, मुंबई के अलावा अन्य शहरों की स्थिति अभी सामान्य है। लेकिन जल्द ही दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद, सिकंदराबाद और बेंगलुरु से भी अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकारों की मांग पर प्रवासी और श्रमिक ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

मुंबई व पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें

01148 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 13 अप्रैल को सुबह 08.45 बजे रवाना होकर वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन रात 10.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

01149 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 12 अप्रैल को सुबह 06.35 बजे रवाना होकर वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन शाम 06.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01150 गोरखपुर- एलटीटी 14 अप्रैल को सुबह 08.45 बजे रवाना होकर वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन रात 10.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

05177 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल11 और 12 अप्रैल को शाम 07.00 बजे रवाना होकर लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन सुबह 04.20 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

05178 एलटीटी- गोरखपुर स्पेशल 13 व 14 अप्रैल को पूर्वाहन 11.10 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते दूसरे दिन शाम 05.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01425 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 11 अप्रैल को रात 10.00 बजे से रवाना होकर लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01426 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 13 अप्रैल को रात 07.15 बजे रवाना होकर लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन सुबह 04.55 बजे पुणे पहुंचेगी।

गोरखपुर के रास्ते बरौनी के लिए मुंबई से चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते बांद्रा (मुंबई) से बरौनी के बीच भी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 09097 बांद्रा टॢमनस-बरौनी 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई को तथा 09098 बरौनी-बांद्रा टॢमनस स्पेशल 13, 20, 27 अप्रैल व  04, 11, 18, 25 मई और 01 को चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.