Move to Jagran APP

Maharajganj Nagar Panchayat Chunav Result 2021: विजयी उम्मीदवारों में दिखी खुशी, प्रतिद्वंदियों के खेमे में सन्नाटा

Maharajganj Nagar Panchayat Chunav Result 2021 महराजगंज में सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान डीएम और एसपी मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 05:30 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 05:30 PM (IST)
Maharajganj Nagar Panchayat Chunav Result 2021: विजयी उम्मीदवारों में दिखी खुशी, प्रतिद्वंदियों के खेमे में सन्नाटा
धनेवा-धनेई स्थित समेकित विद्यालय पर मतपत्र छांटते कर्मचारी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : महराजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। रूझान जानने के लिए प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। दोपहर बाद परिणाम आने लगे। इसी के साथ विजयी प्रत्याशियों के चेहरे खुशी से चमक उठें, वहीं प्रतिद्वंदियों के खेमें सन्नाटा छाया रहा।

loksabha election banner

विकास खंडवार विजयी प्रधानों की सूची-

विकास खंड- सदर

सोनरा- कलाम

दरौली- सोना

खेमपिपरा- अर्चना

खुटहा- त्रिलोकीनाथ

विकास खंड-परतावल

रूद्रापुर -आजाद पटेल

डेरवा - मुहम्मद हुसैन

विकास खंड- मिठौरा

टीकर- कलीमुन निशा

करौता- ओमप्रकाश

औराटार- राम अवतार

गौनरिया राजा- कृष्णचंद्र

कम्हरियाकला- इंद्रेश

जगदौर- इंदू

अरनहा- मनोज कुमार

कुइयां कंचनुपर- गिरजेश

मतों की गड्डी बनते ही खिसक लिए कई उम्मीदवार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतों की गणना को लेकर सुबह से ही ब्लाकों में सरगर्मी रही। परिणाम जानने के लिए उम्मीदवार से लेकर समर्थक मौके पर जुटे रहे, लेकिन जैसे ही उम्मीदवारों की गड्डी छांटकर तैयार की गई। इसके बाद ही कई उम्मीदवारों के चेहरे मुरझा गए और वह धीरे से अपने घर के लिए खिसक लिए। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर कुल 26415 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया था।

अभिकर्ता के साथ डटे रहे उम्‍मीदवार

रविवार सुबह सफेद कुर्ता पायजामा में लकदक होकर उम्मीदवार अपने अभिकर्ता के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे। बैलेट बाक्स से मतपत्र गिरते ही उम्मीदवार उत्साहित भी होते रहे तो उधर टेबुल पर तैनात गणना सहायक चारों पदों के मतपत्रों को छांटने में लगे रहे, लेकिन जैसे ही जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य के मतों की गड्डी अलग-अलग तैयार हुई तो उम्मीदवारों के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। माथे पर पसीना छूट गया। गमछा से मुंह पोछते हुए मर्माहत उम्मीदवार धीरे से अपने घर के लिए रवाना हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.