Move to Jagran APP

Lockdown in Gorakhpur: गया था पत्नी की विदाई कराने, पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन केंद्र भेजा Gorakhpur News

शाहजहांपुर जिले के गढिय़ा रंगीन निवासी रमेश के पुत्र राहुल की ससुराल बड़हलगंज क्षेत्र के खजुरी पांडेय गांव में है। वह पत्‍नी की विदाई कराने आए थे। उन्‍हें क्‍वारंटाइन करा दिया गया।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 18 Apr 2020 09:30 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 09:30 PM (IST)
Lockdown in Gorakhpur: गया था पत्नी की विदाई कराने, पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन केंद्र भेजा Gorakhpur News
Lockdown in Gorakhpur: गया था पत्नी की विदाई कराने, पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन केंद्र भेजा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पत्नी की विदाई कराने ससुराल आए युवक को पुलिस ने क्वारंटाइन करा दिया है। शाहजहांपुर जिले के गढिय़ा रंगीन निवासी रमेश के पुत्र राहुल की ससुराल बड़हलगंज क्षेत्र के खजुरी पांडेय गांव में है। पत्नी की विदाई कराने वह 13 मार्च को ससुराल आए, तभी से यहीं हैं।

loksabha election banner

13 मार्च से था ससुराल में

शुक्रवार की शाम कोतवाली पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से भगा दिया है और पत्नी की विदाई भी नहीं कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन के मद्देनजर उसे थाने के पास स्थित विद्यालय में क्वारंटाइन करा दिया।

मत छुओ मेरे बेटे को कोरोना हो जाएगा

जिला महिला अस्पताल में भर्ती एक विक्षिप्त महिला अपने नवजात बच्चे को बोतल से पानी पिला रही थी और बिस्किट खिला रही थी। स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चे को उससे अलग करने की कोशिश की तो महिला ने कहा, 'मत छुओ मेरे बेटे को कोरोना हो जाएगा।

हर स्थिति में बच्‍चे की हिफाजत करना जानती है मां

महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन कोरोना की भयावहता वह समझती है और उसकी ममता बच्चे की हिफाजत करना जानती है। फिलहाल उसके बच्चे को गहन नवजात चिकित्सा कक्ष में भर्ती करा दिया गया है। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

सड़क किनारे दिया था बच्‍चे को जन्‍म

गुरुवार की देर रात इस महिला ने रुस्तमपुर के आजाद चौक पर सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस मंगाकर इसे जिला महिला अस्पताल भेजवाया था। स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं कि यह महिला कमला के नाम से पांच दिन पहले भी यहां भर्ती हुई थी लेकिन भाग गई थी।

गहन चिकित्‍सा केंद्र में शिशु भर्ती

उसकी हरकत देखकर हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। नगर निगम चौकी इंचार्ज अरिवंद कुमार राय, चाइल्ड लाइन की नीलम सिंह और राजू पासवान, छाया मातृ चैरिटेबल फाउंडेशन के आलोक पांडेय पहुंचे। किसी तरह बच्चे को उससे अलग करते हुए नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया तथा महिला को मातृ छाया चैरिटेबल फाउंडेशन को सौंप दिया गया है। वहां उसकी काउंसिलिंग होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.