Move to Jagran APP

जीवंत हुआ आजादी का दृश्य, तिरंगे के रंग में दिखा शहर

क माह से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का संतकबीरनगर में 17 दिसंबर को भव्य रूप में समापन हुआ। इस दौरान देश के आजाद होने पर लोगों की खुशी का हाल जीवंत हुआ। पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंगा रहा।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Sat, 18 Dec 2021 02:16 PM (IST)Updated: Sat, 18 Dec 2021 02:16 PM (IST)
जीवंत हुआ आजादी का दृश्य, तिरंगे के रंग में दिखा शहर
आजादी के अमृत महोत्‍सव के समापन पर निकाली गई तिरंग यात्रा में शामिल छात्राएं। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एक माह से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का संतकबीरनगर में 17 दिसंबर को भव्य रूप में समापन हुआ। इस दौरान देश के आजाद होने पर लोगों की खुशी का हाल जीवंत हुआ। पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंगा रहा। हर सड़कों पर लोग गले में तिरंगी पट्टियां बांधे दिख रहे थे। स्वतंत्रता के वीरों को नमन करने के साथ ही जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

loksabha election banner

समारोह में उत्‍साह से लोगों ने लिया भाग

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, पूर्व सैनिक, विविध संगठनों के कार्यकर्ता के साथ समाज के हर वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रभक्ति का उत्साह सभी में देखते ही बन रहा था। आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता पूरे विश्व के लिए अनबूझ पहेली है। आरएसएस किसी धर्म, जाति, क्षेत्र या संपद्राय का विरोधी नहीं बल्कि राष्ट्र विरोधियों का विरोधी संगठन है। देश को परम वैभव पर ले जाना ही संगठन का लक्ष्य है। यहां स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को देशभक्ति की गंगा में गाेता लगवाया।

पुष्प वर्षा कर हुआ तिरंगा यात्रा का स्वागत

जूनियर हाई स्कूल परिसर से निकलकर तिरंगा यात्रा पूरे शहर में घूमी। लोगों ने अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया। झांकी का नजारा देखने के लिए सड़क की दोनों पटरियों व फ्लाईओवर पर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे। गोला बाजार, बैंक चौराहा, मुखलिसपुर तिराहा समेत समय माता मंदिर के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ ही यात्रा में शामिल लोगों पर इत्र आदि छिड़का।

झांकी में दिखी देश की सांस्कृतिक छवि

कार्यक्रम में एचआर इंटर कालेज के स्काउट गाइड व राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थी घोष के साथ मार्च पास्ट करते हुए पहुंचे। हीरालाल रामनिवास सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे आकर्षक वेश में सज्जित होकर भारत माता, स्वामी विवेकानंद, विक्रमादित्य, रानी लक्ष्मीबाई की झांकी लेकर पहुंचे। कूड़ीलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज से करीब एक हजार विद्यार्थी साफा स्टेशन रोड़, तितौवा आदि स्थानों से होते समारोह स्थल पहुंचे। आगे पांच घोड़ों वाले वाहन पर सवार भारत माता की झांकी पीछे हाथों में तलवार लेकर रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में बच्चियों की टोली आकर्षण का केंद्र रही।

भाजपा कार्यकर्ताओं में रहा उत्साह

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर शामिल हुए। इस मौके पर आरएसएस के जिला कार्यवाह महेंद्र, जिला प्रचारक ऋषिदीप, अभियान प्रमुख डा. हरिप्रकाश पाठक, प्रसार प्रमुख दिग्विजय नाथ शुक्ल, सौरभ जायसवाल, डा. केसी पांडेय, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, दुर्गा राय, सुरेंद्र सिंह, युवा नेता अंकुर राज तिवारी, वेद प्रकाश सिंह, राकेश मिश्र, डा. सत्यपाल पाल, नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा, नगरपालिका खलीलाबाद के चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, रजत गुप्ता, अप्पू, ब्रदीप्रसाद यादव, विवेकानंद वर्मा, कौशलेश दीपू, अमित श्रीवास्तव, आत्रेय, आनंद त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, अश्विनी गुप्ता, अनिरूद्ध सिंह, गोविंद त्रिपाठी, शैलेष, अनिल तिवारी, जुग्गीलाल, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के अजीत सिंह, नवीन त्रिपाठी, अमरेश राय, अमित जैन, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, रविप्रकाश श्रीआस्तव,योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, भाष्कर मणि, डा. सोनी सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियाें व पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

समारोह स्थल में पर प्रांत प्रचारक ने जयप्रकाश मिश्र, विश्वामित्र, जुल्फिकार के साथ 1965 व 1971 में लड़ाई लड़ने वाले सैनिक कपिलदेव तिवारी, हवलदार रामलौद, रामप्रसाद, शक्तिदेवी, विद्योत्मा, गेंदा देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष यदुनंदन मिश्रा, चंद्रभान भारती, मुक्तिनाथ चौधरी, कपिलदेव तिवारी, रामशंकर पाल, बजरंगी, रामप्रकाश, रामशंकर पाल, लेफ्टिनेंट डा. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी समेत अनेक सैनिकों के स्वजन को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.