Move to Jagran APP

Indian Railway: आसान होगी राह, इन रूटों पर क्‍लोन ट्रेनें चलाएगा रेलवे, शीघ्र शुरू होने वाली है बुकिंग

Indian Railway रेलवे अपने यात्रियों को बड़़ी़ राहत देने जा रहा है। रेलव गोरखपुर से होकर जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों की क्‍लोन ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 17 Sep 2020 01:32 AM (IST)
Indian Railway: आसान होगी राह, इन रूटों पर क्‍लोन ट्रेनें चलाएगा रेलवे, शीघ्र शुरू होने वाली है बुकिंग
Indian Railway: आसान होगी राह, इन रूटों पर क्‍लोन ट्रेनें चलाएगा रेलवे, शीघ्र शुरू होने वाली है बुकिंग

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर से मुंबई और बिहार जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वांचल के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने आजमगढ़ और प्रयागराज के रास्ते गोरखपुर से एलटीटी के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को स्पेशल के रूप में चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। 18 सितंबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाए जाएंगे। गोदान के अलावा रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 21 सितंबर से बिहार से चलने वाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों की प्रतिरूप (क्लोन) ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों से होकर आठ जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी। टिकटों की अग्रिम बुकिंग दस दिन पूर्व होगी। किराया हमसफर की तर्ज पर लगेगा। गोरखपुर से एक जून से पांच और 12 सितंबर से तीन स्पेशल ट्रेनें बनकर चल रही हैं।

prime article banner

एक नजर में गोदान एक्सप्रेस

01055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान स्पेशल 18 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10.55 बजे से चलेगी। यह ट्रेन कल्याण, जबलपुर, प्रयागराज, जौनपुर, शाहगंज, आजमगढ़ के रास्ते दूसरे दिन रात 8.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01056 गोरखपुर- एलटीटी गोदान स्पेशल 20 सितंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 6.20 बजे से रवाना होगी। देवरिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज और जबलपुर के रास्ते दूसरे दिन शाम 4.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेनें

02563 सहरसा- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रोजाना सुबह 5.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

02564 नई दिल्ली- सहरसा क्लोन स्पेशल रोजना शाम को 5.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

02563- 02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल बरौनी, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।

02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रोजाना सुबह 07. 00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन स्पेशल रोजाना दोपहर 12.15 बजे बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली क्लाेन स्पेशल प्रत्येक रविवार को सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

02574 दिल्ली- मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुचेंगी।

04653-04654 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर- न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक क्लोन स्पेशल कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर और मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.