Move to Jagran APP

छात्रा की साइकिल पर फोन नंबर लिखकर चिपकाया, फ‍िर इकट्ठी हो गई भीड़, और..Gorakhpur News

गोरखपुर में पीछा करते हुए छींटाकशी कर रहे छह युवकों से दो छात्राएं भिड़ गईं। उनकी हिम्मत देख आसपास के लोग भी मदद में आगे आ गए और दो शोहदों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 02:03 PM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 05:02 PM (IST)
छात्रा की साइकिल पर फोन नंबर लिखकर चिपकाया, फ‍िर इकट्ठी हो गई भीड़, और..Gorakhpur News
छात्रा की साइकिल पर फोन नंबर लिखकर चिपकाया, फ‍िर इकट्ठी हो गई भीड़, और..Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। राह चलती लड़कियों को आए दिन छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ता है। छींटाकशी की घटनाएं सामने आती हैं। आमतौर पर लड़कियां इन हरकतों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में चिलबिलवा गांव के पास दो छात्राओं ने हिम्मत दिखाई तो शोहदों को दिन में तारे नजर आने लगे। पीछा करते हुए छींटाकशी कर रहे छह युवकों से दोनों छात्राएं भिड़ गईं। उनकी हिम्मत देख आसपास के लोग भी मदद में आगे आ गए और दो शोहदों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि चार अन्य फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

loksabha election banner

हाई स्‍कूल की हैं छात्राएं

हाई स्कूल में पढऩे वाली गुलरिहा क्षेत्र की दो छात्राएं, स्कूल से छूटने के बाद महराजगंज जिले में श्यामदेउरवा क्षेत्र के सुमेरगढ़ में कोचिंग पढऩे जाती हैं। कोचिंग से घर लौटने में उन्हें देर हो जाती है। कुछ दिनों से छह युवकों ने रास्ते में उनका पीछा शुरू किया। पहले तो छात्राओं ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन युवकों ने पीछा करने के साथ ही उन पर छींटाकशी शुरू की तो छात्राओं का ध्यान उनकी तरफ गया।

छींटाकशी करते दुकान तक पहुंच गए शोहदे

घटना के दिन कोचिंग से घर जा रही एक छात्रा की साइकिल खराब हो गई। मरम्मत के लिए वे एक दुकान पर गईं तो शोहदे पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। एक शोहदे ने तो हद करते हुए कागज पर अपना फोन नंबर लिखकर एक छात्रा की साइकिल की घंटी में लगा दिया। उसकी हरकत से सहमी छात्राएं आगे बढ़ीं तो शोहदों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। गुलरिहा क्षेत्र में चिलबिलवा गांव तक वे पीछा करते हुए आ गए। उनकी हरकतें बढ़ती जा रही थीं। इससे छात्राओं का धैर्य जवाब दे गया और वे शोहदों से भिड़ गईं। छात्राओं के साहस के आगे शोहदों की हिम्मत टूटन लगी। इसी बीच शोर सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग एकत्र हो गए। उन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

परिजनों ने दी तहरीर

छात्राओं के परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है। गुलरिहा थानेदार ने बताया कि पकड़े गए शोहदों की पहचान श्यामदेउरवा, महराजगंज के नारायणपुर गांव निवासी विकास सिंह और मंगलपुर गांव निवासी शनि जायसवाल के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के भी नाम व पते बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ल ने बताया कि शोहदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.