Move to Jagran APP

निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री, ग्रामीणों ने सुनाई हाल Gorakhpur News

हरपुर बाजार स्थित गोवंश केंद्र पर पहुंचे मंत्री को ग्रामीणों ने केयरटेकर पर आरोप लगाते हुए बताया कि छोटे पशुओं को केंद्र में रखा गया है बड़े को घुसने नहीं देता।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 10:00 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 10:00 PM (IST)
निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री, ग्रामीणों ने सुनाई हाल Gorakhpur News
निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री, ग्रामीणों ने सुनाई हाल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सहजनवां ब्लाक के गोवंश केंद्र हरपुर का निरीक्षण करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को किसानों ने अपनी पीड़ा बताई। किसानों ने बेसहारा पशुओं के कारण फसल की बर्बादी रोकने की मांग की। साथ ही कालेसर पहुंचने पर मोक्षधाम पर सुविधा मुहैया कराने को लेकर पत्रक सौंपा।

loksabha election banner

यहां बड़े पशुओं को घुसने नहीं दिया जा रहा

हरपुर बाजार स्थित गोवंश केंद्र  पर पहुंचे मंत्री को ग्रामीणों ने केयरटेकर अनिरुद्ध शर्मा पर आरोप लगाते हुए बताया कि छोटे-छोटे पशुओं को केंद्र में रखा गया है, बड़े को घुसने नहीं दिया जाता है। मंत्री ने डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर पशुओं को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाए।

विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत

मझौरा गांव से आए ग्रामीणों ने विकास कार्य में अनियमितता के जांच की मांग को लेकर पत्रक दिया। किसान श्रवण त्रिपाठी, राजेंद्र, राम कृपाल, जमुना शुक्ल, जितेंद्र, भोलू, धीरज, रङ्क्षवद्र, रानू, जैनेंद्र, अमित, बुद्धिसागर, अजय आदि ने मंत्री को समस्याएं बताई।

बीडीओ बेचनराम, संजय दूबे, गिरिजेश शुक्ल, ग्राम प्रधान डबलू शुक्ला, मदन मुरारी उर्फ गुड्डू, महेश शुक्ला, रामबेचन ङ्क्षसह, डा. आरडी ङ्क्षसह, मयंक त्रिपाठी, जनीफ, प्रमोद राय आदि मौजूद रहे। पिपरौली : मंत्री कालेसर मोक्षधाम के पास पहुंचे तो संरक्षक परशुराम शुक्ल के नेतृत्व में पत्रक दिया गया, जिसमें बिजली शवदाह गृह का निर्माण तथा शवों को जलाने के लिए निश्शुल्क लकड़ी की व्यवस्था करने की मांग की गई। प्रधान कालेसर दिलीप यादव, बडग़हन धनुषधारी पांडेय, समरपाल ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।

विद्यालय व शौचालयों का किया निरीक्षण

चौरीचौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकहिया, महुववा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालयों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति व ग्राम सभा में बनाए गए शौचालयों की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने ग्राम सभा देवकहिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार व पंचायत सेक्रेटरी राकेश कुमार ठाकुर तथा महुववा बुजुर्ग गांव के ग्राम प्रधान आनन्द देव पांडेय व पंचायत सेक्रेटरी हीरा यादव से विस्तृत जानकारी ली। देवकहिया के विद्यालय में बनाये गए शौचालय की दीवार के टूटे प्लास्टर और उखड़े दरवाजे को देख कर नाराजगी जताई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.