Move to Jagran APP

बेटियों के नाम रहा गणतंत्र दिवस, कहीं प्रधानाध्‍यापक बनीं-कहीं थानाध्‍यक्ष बन टूटते परिवार को मिलाया

महराजगंज की एक बेटी को थानेदार बनने का मौका मिला तो उसने मनमुटाव के चलते टूट रहे दो परिवार को समझा-बुझाकर एक कर दिया। जो परिवार टूटने के कगार पर था उसे संवार दिया। बेटी थी आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 02:54 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 06:06 PM (IST)
बेटियों के नाम रहा गणतंत्र दिवस, कहीं प्रधानाध्‍यापक बनीं-कहीं थानाध्‍यक्ष बन टूटते परिवार को मिलाया
एक दिन के लिए थानाध्‍यक्ष बनीं छात्रा कनक त्रिपाठी।

गोरखपुर, जेएनएन। इस बार का गणतंत्र दिवस बेटियों के नाम रहा। कहीं बेटियां एक दिन की थानेदार बनी तो कही झंडारोहण कर नारी सशक्तीकरण का नारा बुलंद किया। नारी शक्ति की सहभागिता से इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह कई मायने में आम से खास बन गया।

loksabha election banner

प्रधानाध्यापक बन छात्रा अक्षरा ने किया ध्वजारोहण

जनपद के कैंपिरयरगंज विकास खंड में गणतंत्र दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मूसावर प्रथम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अपूर्व सिंह ने कक्षा पांचवीं की छात्रा अक्षरा को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया। इस दौरान छात्रा ने बतौर प्रधानाध्यापक न सिर्फ गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण किया बल्कि अन्य बच्चों में मिष्ठान वितरण कर उन्हें गणतंत्र के मायने भी बताएं।

समारोह को संबाेधित करते हुए अक्षरा ने कहा कि खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित है। यह दिन राष्ट्रीय गर्व का दिन है। यह हमारे संविधान के विभिन्न मूल्यों की याद दिलाता है, जो भारत के सभी जाति व वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक अपूर्व सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र की बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।

एक दिन की थानेदार, संवार दिए दो परिवार

महराजगंज की एक बेटी को थानेदार बनने का मौका मिला तो उसने मनमुटाव के चलते टूट रहे दो परिवार को समझा-बुझाकर एक कर दिया। जो परिवार टूटने के कगार पर था, उसे संवार दिया। बेटी थी आरपीआइसी इंटर कालेज सिसवा बाजार की छात्रा कनक त्रिपाठी, जिन्हें मिशन शक्ति के तहत एक दिन का थानेदार बनाया गया था। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को मुकाम दिलाने के लिए महिला विकास विभाग उन्हें एक दिन का अफसर बना रहा है। जिले में सर्वाधिक अंक पाने वाली कनक ने बुधवार को महिला थानेदार का पद भार लिया। फरियाद सुनी, सुझाव दिए। उनके सामने कोठीभार थाना के भेडिय़ा और बेलवा खुर्द गांव के दो मामले आए। दोनों मामले में पति-पत्नी में मनमुटाव था और वह अलग-अलग रह रहे थे। कनक ने उन्हें समझाया। दोनों जोड़ों को कनक की बात समझ आई और वहां से वह साथ-साथ घर गए। कनक का कहना है कि वह आइपीएस बनना चाहती हैैं। इस दौरान महिला एसओ कंचन राय, सत्या त्रिपाठी, हेल्प डेस्क प्रभारी नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने कहा कि महिला थानेदार बनी कनक ने बखूबी दायित्व का निर्वहन किया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी बन दिव्यांका ने सुनीं समस्याएं

कुशीनगर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि नायिका मेगा इवेंट राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समस्त प्रशानिक पदों पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन की अधिकारी दिव्यांका यादव बनीं, जिसमें उसने समस्याएं सुनीं तथा समाधान का निर्देश दिया। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद कुशीनगर में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उसने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उसने महिला पेंशन के आए दो मामलों में समाधान करने का निर्देश दिया। लोगों को कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी भी दी। दूसरी ओर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिका दिवस सप्ताह मनाते हुए बाक्सर गुंजा गोंड़ के द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.