Move to Jagran APP

Gorakhpur Airport: गोरखपुर से आज से शुरू होगी बेंगलुरु की उड़ान, यह है शेड्यूल

गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुक्रवार को शुरू हो जाएगी। विमान कंपनी इंडिगो का विमान सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगा। 9.15 बजे यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 08:05 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 03:45 PM (IST)
Gorakhpur Airport: गोरखपुर से आज से शुरू होगी बेंगलुरु की उड़ान, यह है शेड्यूल
गोरखपुर से बेंगलुरु की उड़ान शुक्रवार से शुरू हो रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुक्रवार को शुरू हो जाएगी। विमान कंपनी इंडिगो का विमान सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु से यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंचेगा। 9.15 बजे यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना होगा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दोनों शहर के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

loksabha election banner

30 नवंबर 2019 को विमानन कंपनी ने बंद कर दी थी हवाई सेवा

सात जनवरी 2019 को विमान कंपनी इंडिगो ने गोरखपुर से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। तकनीकी वजह से 30 नवंबर 2019 को उड़ान बंद हो गई। विमानन कंपनी की ओर से बताया गया कि विमान को मरम्मत के लिए भेजा गया है। बेंगलुरु आने-जाने वाले यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट से कोलकाता, दिल्‍ली या हैदराबाद होते हुए आते -जाते हैं। जिसमें समय ज्यादा लगता है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि इंडिगो का 180 सीटर विमान रोजाना सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु से गोरखपुर पहुंचेगा। अब गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजाना 10 विमान उड़ान भरेंगे।

ट्रेन से 50 घंटे में पहुंचते थे

ट्रेन से बेंगलुरु की यात्रा करने पर कम से कम 50 घंटे लगते हैं, जबकि जहाज से यात्रा करनेे में महज ढाई घंटे ही लगते हैं। गोरखपुर से हवाई सेवा बंद होने के बाद छात्रों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर और आसपास के जिलों के काफी लोग बेंगलुरु में रहते हैं।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 22 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 24 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

31 से नहीं चलेगी मुजफ्फरपुर-आनंदविहार क्लोन स्पेशल

यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02573 मुजफ्फरपुर-आनन्द

विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 31 जनवरी से तथा 02574 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 1 फरवरी से निरस्त रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.