Move to Jagran APP

Railway News : इन त‍िथ‍ियों को न‍िरस्‍त रहेंगी दस प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें- कौन-कौन से रूट हुए प्रभाव‍ित

गोरखपुर से व‍िभिन्‍न रूटों पर चलने वाली दस ट्रेनें पुन न‍िरस्‍त कर दी गईं। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर चैरा-पोखराया-मलास स्टेशन के बीच दोहरीकरण के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान करीब दस ट्रेनें भी न‍िरस्‍त रहेंगीं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 07:02 AM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 07:02 AM (IST)
Railway News : इन त‍िथ‍ियों को न‍िरस्‍त रहेंगी दस प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां देखें- कौन-कौन से रूट हुए प्रभाव‍ित
गोरखपुर से चलने वाली दस से अध‍िक ट्रेनों को रद कर द‍िया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। प‍िछले द‍िनों से ट्रेनों के न‍िरस्‍त होने का स‍िलस‍िला जारी है। शन‍िवार और रविवार को करीब एक-एक दर्जन ट्रेनें रद होने के बाद सोमवार को भी दस ट्रेनें न‍िरस्‍त कर दी गईं। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल खंड पर चैरा-पोखराया-मलास स्टेशन के बीच दोहरीकरण के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान करीब दस ट्रेनें भी न‍िरस्‍त रहेंगीं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

loksabha election banner

निरस्त रहने वाली गोरखपुर रूट की ट्रेनें

24 सितंबर को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल

26 सितंबर को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल

23 सितंबर को 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा

21 व 28 सितंबर को 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

22 व 29 सितंबर को 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोरखपुर

मार्ग बदलकर चलने वाली गाड़ियां

16 व 23 सितंबर को 05024 यशवंतपुर-गोरखपु झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।

28 सितंबर को 05023 गोरखपुर- यशवंतपुर स्पेशल कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते।

17, 18, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 को 05066 पनवेल-गोरखपुर झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।

28 सितंबर को 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक साप्ताहिक कानपुर सेंट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते।

23 सितंबर को 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेट्रल के रास्ते।

27 सितंबर को 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल कानपुर सेंट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते।

18 व 25 सितंबर को 05030 पुणे-गोरखपुर झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।

28 सितंबर तक 04185 ग्वालियर-बरौनी ग्वालियर-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।

27 सितंबर तक 04186 बरौनी-ग्वालियर कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-ग्वालियर के रास्ते।

15 एवं 22 सितंबर को 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते।

19 सितंबर को 02576 गोरखपुर-हैदराबा कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते।

आज निरस्त रहेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस

कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 05047 कोलकाता- गोरखपुर पूर्वांचल स्पेशल 20 सितंबर को नहीं चली। 21 सितंबर को 05048 गोरखपुर- कोलकाता स्पेशल पूर्वांचल भी निरस्त रहेगी।

कई ट्रेनें री-शेड्यूलिंग की गईं

22 एवं 24 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलंब से चलाई जाएगी। 21 एवं 23 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट विलंब से चलाई जाएगी। 22 सितंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 100 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी।

एससीएसटी एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन आज

आल इंडिया एससीएसटी रेलवे इंपलाइज एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय के सामने आयोजित होगा। जोनल महामंत्री चंद्र शेखर के अनुसार प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 10 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है।

ट्राली बैग के विरोध में लोको पायलटों का प्रदर्शन जारी

ट्राली बैग के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलटों का प्रदर्शन जारी है। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को भी लोको पायलटों ने स्टेशन स्थित डीजल लाबी परिसर में प्रदर्शन किया। जोनल पदाधिकारी विनय शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन ने इस मुद्दे के समाधान के लिए करो या मरो का आह्वान किया है। किसी भी ट्रेन के विलंबन के लिए कोई भी लोको पायलट जिम्मेदार नहीं होगा। इसके लिए सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लोको पायलट मंगलवार को उपवास रहकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मंडल पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट मौजूद थे। यहां जान लें कि रेलवे प्रशासन प्रयोग के आधार पर लोको पायलटों को लाइन बाक्स की जगह ट्राली बैग प्रदान कर रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.