Move to Jagran APP

शुगर व बीपी के मरीज हर छह माह में किडनी की जांच जरूर कराएं, कम खर्च में हो जाएगा इलाज

किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलाजिस्ट) डा. आनंद बंका ने कहा क‍ि किडनी की बीमारी का इलाज बहुत महंगा है। यह पूरी तरह खराब हो जाती है तभी इसके लक्षण नजर आते हैं। इस पर सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव अनियंत्रित शुगर व ब्लड प्रेशर (बीपी) का पड़ता है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 02:30 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 02:30 PM (IST)
शुगर व बीपी के मरीज हर छह माह में किडनी की जांच जरूर कराएं, कम खर्च में हो जाएगा इलाज
दैन‍िक जागरण के कार्यक्रम में किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलाजिस्ट) डा. आनंद बंका। - जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। किडनी की बीमारी का इलाज बहुत महंगा है। यह पूरी तरह खराब हो जाती है, तभी इसके लक्षण नजर आते हैं। इस पर सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव अनियंत्रित शुगर व ब्लड प्रेशर (बीपी) का पड़ता है। इसलिए इन दो बीमारियों को हमेशा नियंत्रित रखें। शुगर व बीपी से पीडि़त लोग हर छह माह पर किडनी फंक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट, यूरिन की जांच जरूर करा लें। इससे यदि किडनी में कोई समस्या आ रही है तो पता चल जाएगा। शुरुआती दौर में सस्ते में इलाज हो सकता है। पूरी किडनी खराब होने के बाद ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है और यह बहुत महंगा है। इसलिए समय रहते सावधान हो जाने की जरूरत है।

loksabha election banner

यह सलाह किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलाजिस्ट) डा. आनंद बंका ने दी है। वह रविवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम 'हैलो डाक्टर' में मौजूद थे। लोगों ने फोन पर उनसे किडनी की बीमारी से बचने सहित अनेक सवाल पूछे। डा. बंका ने सभी को उचित परामर्श देकर संतुष्ट किया। प्रस्तुत हैं सवाल- जवाब।

सवाल- किडनी में स्टोन है, यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है। - राम स‍िंह, कौड़ीराम

जवाब- यूरिक एसिड के लिए डाक्टर से मिलकर कोई दवा ले लें। पानी दिन में तीन-चार लीटर जरूर पीएं।

सवाल- बेटे को किडनी की दिक्कत है, उसे कोरोना रोधी टीका लगवाया जा सकता है? -रविकांत पांडेय, शिवपुर सहबाजगंज

जबाब- टीका जरूर लगवाएं। इससे कोई नुकसान नहीं है।

सवाल- पेशाब पीला होता है और कमर में दर्द हो रहा है। -कमलेश कुमार, सरदार नगर

जवाब- पानी ज्यादा पीजिए। लीवर फंक्शन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड व यूरिन की जांच कराकर किसी डाक्टर को दिखा लें।

सवाल- पेशाब में झाग आता है। -अंजू, खजनी

जवाब- शुगर, किडनी फंक्शन टेस्ट व यूरिन की जांच कराकर डाक्टर को दिखाएं। पानी ज्यादा पीएं।

सवाल- शुगर के मरीज को क्या सावधानी बरतनी चाहिए? -होशिला, गोरखनाथ

जवाब- शुगर नियंत्रित रखें। हर छह माह में किडनी की जांच करा लें। नमक कम लें। सुबह-शाम टहलें।

सवाल- कोविड से निगेटिव हो चुका हूं। नींद नहीं आ रही है। -पवन शुक्ला, खजनी

जवाब- घबराएं नहीं। योग-व्यायाम करें। सुबह-शाम टहलें।

सवाल- कैसे पता चलेगा कि किडनी खराब हो रही है? -उद्भव तिवारी, रेल विहार

जवाब- 40 साल की उम्र के बाद हर छह माह पर किडनी फंक्शन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड व यूरिन की जांच करानी चाहिए। बीपी व शुगर के मरीजों के लिए यह बहुत जरूरी है।

सवाल- किडनी में स्टोन होने के क्या कारण हैं? -वरुण वैरागी, नौसढ़

जवाब- इसका कोई स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। मांसाहारी लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।

सवाल- छोटा ब'चा है, जो मिट्टी खाता है, क्या उपाय करें? -मुरलीधर राय, नई बाजार

जवाब- पेट में कीड़ी की वजह से ऐसा ब'चे करते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ को दिखा लें।

सवाल- मैं शुगर का मरीज हूं। किडनी को लेकर मुझे क्या सतर्कता बरतनी चाहिए? -सुरेंद्र मसीह, बशारतपुर

जवाब- किडनी फंक्शन टेस्ट करा लीजिए। शुगर को नियंत्रित रखें।

इन्होंने भी पूछा सवाल

रुस्तमपुर से लक्ष्मी स‍िंह, खजनी से सौरभ श्रीवास्तव, भोजराज चौधरी, पीपीगंज से रामकिशुन, स‍िंघिडय़ा से रामनिवास वर्मा, राप्ती नगर सौरभ शुक्ला, माया बाजार से प्रियांशु व अलीनगर से देवी प्रसाद ने भी सवाल पूछा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.